बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज भले ही शो के विजेता नहीं रहे लेकिन उन्होंने करोड़ों का दिल जरूर जीत लिया. उनकी पॉपुलैरिटी दूसरे स्टार्स से कम नहीं है. इस बार आसिम मुंबई में अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, आसिम ने हाल ही में मुंबई में सी फेसिंग घर लिया है जिसकी झलक उन्होंने दिखाई थी. आसिम की इस कामयाबी पर उनके पापा ने रिएक्शन दिया है.
आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर की बालकनी से सी-फेसिंग व्यू साझा की थी. इस वीडियो में मुंबई के समंदर का खूबसूरत नजारा नजर आ रहा है. उनकी इस कामयाबी पर आसिम के पापा रियाज अहमद चौधरी ने अपना रिएक्शन दिया है.
आसिम के पापा ने ट्वीट किया- 'एक पिता अपनी भावनाओं और उत्सुकता को उस वक्त नहीं छिपा सकता जब उनके बच्चे अपनी मेहनत और पैशन से इज्जत कमाए, तो आज मुझे भी इस वीडियो को देखकर बेहद खुशी मिल रही है जिसमें आसिम रियाज के नए घर से समंदर का नजारा दिख रहा है, वो इसे डिजर्व करता है'.
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को दी टक्कर
बता दें आसिम रियाज बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट रह चुके हैं. उन्होंने शो में सिद्धार्थ शुक्ला को कड़ी टक्कर दी थी. शो खत्म होने के बाद उन्होंने हिमांशी खुराना और जैकलीन फर्नांडिस के साथ म्यूजिक वीडियोज भी किए. आज भी आसिम काफी पॉपुलर हैं.
aajtak.in