बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करने वाले एक्टर आशोक सराफ अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड फिल्में पसंद करने वाला शायद ही कोई एक्टर ऐसा होगा जो आशोक सराफ के चहरे से वाकिफ ना हो. उन्हें फिल्मी दुनिया में आए लंबा वक्त हो चुका है. अब बॉलीवुड फिल्मों में भले ही वे कम नजर आते हैं मगर मराठी सिनेमा में वे अभी भी सक्रिय हैं. एक्टर का जन्म 4 जून, 1947 को बॉम्बे में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में 50 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. साथ ही वे 200 से भी ज्यादा मराठी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
सलमान-गोविंदा की फिल्मों में आए नजर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें घर द्वार, मां बेटी, घर घर की कहानी, बेनाम बादशाह, आ गले लग जा, करण अर्जुन, कोएला, गुप्त, येस बॉस, प्यार किया तो डरना क्या, खूबसूरत, बेटी नंबर 1, जोरू का गुलाम, इंतकाम, इत्तेफाक, क्या दिल ने कहा और सिंघम जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. एक्टर बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में ज्यादा सक्रिय रहे. इस दौरान वे अधिकतर, सलमान खान और गोविंदा की फिल्मों का हिस्सा बने. अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए उन्हें हमेशा सराहा जाता रहा है.
18 साल छोटी हैं एक्टर की वाइफ
पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो एक्टर ने निवेदिता ज्योति सराफ से साल 1990 में शादी की थी. कपल ने गोवा के Mangueshi Temple में शादी की थी. इस शादी से उन्हें अनिकेत सराफ नाम का एक बेटा भी है जो शेफ है. बता दें कि आशोक सराफ और उनकी वाइफ के बीच 18 साल की उम्र का फासला है. जहां एक तरफ आशोक अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं वहीं उनकी वाइफ की उम्र अभी सिर्फ 56 साल की ही हैं. एक्ट्रेस घर में राम गली में श्याम, मरते दम तक, नरसिम्हा और किंग अंकल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
2 बार मरते-मरते बचे
आशोक सराफ के जीवन के कुछ और पहलुओं की तरफ रुख करें तो एक्टर दो बार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. करीब जब वे 50 साल के थे तो पहली बार उनका एक्सिडेंट हुआ था. ये एक कार एक्सिडेंट था. इस दौरान उनकी गर्दन पर बुरा असर पड़ा था. 6 महीने के लिए उन्हें रेस्ट पर जाना पड़ गया था. इसके बाद साल 2012 में एक बार फिर से वे एक्सिडेंट का शिकार हुए. पुणे एक्सप्रेस वे के पास Talegaon में उनका एक्सिडेंट हुआ जब वे अपनी फिल्म ‘Gol Gol Dabyatla’ को लेकर होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जा रहे थे.
aajtak.in