कई किस्से जिंदगी में ऐसे घटते हैं जो आपको जीवनभर याद रहते हैं और तकलीफ देते हैं. टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में अरहान खान ने पार्टिसिपेट किया था जो शायद उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल रही. उस समय अरहान खान एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग रिलेशनशिप में थे. रश्मि भी इस सीजन का हिस्सा थीं. वीकेंड के एक एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने व्यूअर्स और ऑडियंस को बताया कि अरहान खान की शादी हो रखी है और उनका एक बच्चा भी है.
रश्मि की गैरहाजरी में अरहान खान उन्हीं के अपार्टमेंट में रह रहे थे. बिग बॉस हाउस में आने से पहले रश्मि ने उन्हें घर की चाबियां दी थीं. यह बात है साल 2019 की और दोनों का आमना-सामना तबसे अभी तक नहीं हुआ है. एक बार फिर यह विवाद सुर्खियां में आता नजर आया, जब सलमान खान ने दो दिन तक रश्मि से उनके घर की चाबियों के बारे में पूछा. एक्ट्रेस ने सलमान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने अरहान खान की सच्चाई उन्हें बताई.
अरहान ने कही यह बात
हाल ही में अरहान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि रश्मि को पहले से ही उनकी शादी और बच्चे के बारे में पता था, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने झूठ कहा. तीन साल जब आप किसी के साथ रह रहे होते हैं तो क्या मुमकिन है कि उसे आपकी निजी जिंदगी के बारे में न पता चले. रश्मि कभी भी मेरा फोन चेक कर सकती थी. माना प्यार अंधा होता है, लेकिन इतना भी नहीं. मुझे दुख इस बात का है कि उस समय मैंने दुनिया को यह नहीं बताया कि रश्मि को मेरे बारे में पता था. मेरी यह बहुत बड़ी गलती रही. मैंने रश्मि की इमेज की परवाह की और सोचा कि उसने लाइफ में बहुत कुछ देखा है.
रश्मि देसाई का सिजलिंग फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट्स गाउन में दिखीं ग्लैमरस
अरहान ने कहा कि मेरी शादी साल 2014 में हुई थी और एक साल बाद मैं अपनी पत्नी से अलग हो गया, क्योंकि हम दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी नहीं थी. हालांकि, हमारा रिश्ता खराब टोन पर खत्म नहीं हुआ. मैंने हमेशा से ही अपने सेप्रेशन पर खुलकर बात की है. हालांकि, हमारा डिवोर्स नहीं हुआ था. क्या मुझे हक नहीं लाइफ में आगे बढ़ने का? अगर रश्मि और मेरी पत्नी को एक-दूसरे के बारे में नहीं पता होता तो मैं गलत होता. दोनों ही एक-दूसरे के बारे में जानती थीं. रश्मि मुझे जानती थी और मेरे बीते हुए कल को भी. मैंने कुछ भी नहीं छिपाया है. मैं आगे इस बारे में नहीं बात करना चाहता.
aajtak.in