एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में स्पेशल गेस्ट की भूमिका निभा रही हैं. शो में अर्चना को काफी पसंद किया जाता है. अर्चना सोशल मीडिया पर सेट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी फिल्मी सितारों संग तो कभी शो की कास्ट के साथ अर्चना फोटो शेयर करती हैं.
अर्चना पूरन सिंह ने दिखाया कपिल का मस्ती भरा अंदाज
अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो से एक BTS वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा की तारीफ की है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जहां कंटेंट किंग होता है, कपिल शर्मा कंटेंट किंग है. बिना किसी रिहर्सल के. Impromptu. Spontaneous. द कपिल शर्मा शो के सेट पर हमेशा ही मजा आता है.
सिर्फ तंदूरी चिकन खाते हैं शाहरुख खान, सलमान की डाइट सुनकर होंगे हैरान, फराह खान ने खोले सीक्रेट
वीडियो में कपिल शर्मा सेट पर गाना गा रहे हैं. कपिल के साथ वहां मौजूद लोग उनके साथ गुनगुना रहे हैं. ऑफ कैमरा सेट की मस्ती और कपिल शर्मा का अंदाज अर्चना पूरन सिंह कैप्चर कर रही हैं. वीडियो में कपिल अर्चना की टांग खिंचाई करते दिखे. कपिल कहते हैं कि अर्चना जी के फैंस को उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर देना चाहिए. क्योंकि वे उनसे ज्यादा शूट करती हैं. फिर अर्चना कहती हैं कि तुम अपने फैंस से अपील करो कि वे तुम्हें फॉलो करना बंद कर दे और मुझे फॉलो करे. तू तो कुछ पोस्ट करता नहीं है. मैं तो करती हूं.
Hrithik Roshan के घर की दीवार पर लगी सीलन, फैंस ने पूछा तो एक्टर ने दिया ये जवाब
इसका मजेदार जवाब देते हुए कपिल ने कहा अगर उन्होंने किसी दिन हाई थाई स्लिट गाउन पहन अपनी टांगें फ्लॉन्ट कर दी तो उनके अर्चना से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे. अर्चना कहती हैं उनके पास ऐसी बहुत सारी ड्रेस हैं लेकिन उसमें कपिल की तोंद फिट नहीं आएगी. तब कपिल ने कहा- मैं तो जानबूझकर नहीं होता फिट वरना कहीं आप में और मुझमें ज्यादा अंतर ना लगे. अर्चना और कपिल की यूं एक-दूसरे की टांग खींचना ऑनएयर भी जारी रहता है.
aajtak.in