Kapil Sharma से बोलीं अर्चना- सोनी को लूट रहा है, तू डाकू है, ऐसा क्या हुआ?

अर्चना पूरण सिंह और कपिल शर्मा का याराना काफी गहरा हो चुका है. दोनों के बीच में हंसी-मजाक चलता ही रहता है. हाल ही में कपिल शर्मा को अर्चना ने डाकू कह दिया. कपिल ने भी पलटकर इसका मजेदार जवाब दिया. शो में साजिद नाडियाडवाला अपनी वाइफ संग आए हुए थे.

Advertisement
कपिल शर्मा संग अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा संग अर्चना पूरण सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • कपिल शर्मा शो में स्टार्स की मस्ती
  • कपिल-अर्चना की बॉन्डिंग है शानदार
  • एक दूसरे के मजे लेते आते हैं नजर

अर्चना पूरण सिंह को अब कपिल शर्मा शो से जुड़े हुए काफी समय हो गया है. कपिल समेत शो के बाकी मेंबर्स संग भी उनकी शानदार ट्यूनिंग बन गई है. द कपिल शर्मा शो में हाल ही में साजिद नाडियाडवाला अपनी वाइफ संग पहुंचे. इसके अलावा शो में और सितारे भी शामिल थे. इस दौरान कपिल और अर्चना मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए. दोनों एक-दूसरे पर टॉन्ट मारने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कपिल ने कुछ ऐसा कहा जिसे अर्चना ने तुरंत नोटिस किया और कपिल शर्मा की बोलती एक बार फिर से बंद कर दी. 

Advertisement

कपिल की अर्चना ने कर डाली खिंचाई

कपिल शर्मा शो में अर्चना पर्मानेंट गेस्ट हैं और सभी उन्हें पसंद करते हैं. वे भी हर एक शख्स के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, अर्चना की मस्ती 24 घंटे शुरू रहती है. हाल ही में शो में साजिद नाडियाडवाला से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि- 'कई बार ऐसा होता है कि जब हम बचपन में होते हैं तो अलग-अलग चीजें सोचते हैं. जैसे कि मैंने शोले देखते हुए सोचा था कि मैं बड़ा होकर के डाकू बनूंगा.' कपिल का कहने का मतलब था कि वे फिल्म में गब्बर के कैरेक्टर से काफी प्रभावित हुए थे.

मगर जैसे ही कपिल ने डाकू बनने की बात बोली अर्चना ने तुरंत कमेंट किया और कपिल की सैलरी पर टॉन्ट मारा. उन्होंने कहा- 'डाकू ही तो बना है तो. सोनी को लूट रहा है. डाकू ही तो है तू. अब कपिल भी कहां चुप रहने वाले थे.' अर्चना के टॉन्ट पर फौरन रिएक्ट करते हुए कपिल ने कहा- 'मैं ही अकेले लूट रहा हूं क्या सोनी को? आप तो लंच के ऊपर आती हैं.' बता दें कि कुछ समय पहले शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ने भी अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा की सैलरी पर कॉमेंट किया था.

Advertisement

Shehnaaz Gill को याद आया बेपरवाह-बेफ्रिकी वाला बचपन, वायरल हुई क्यूट तस्वीर

कीर्ति के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स

कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपनी वाइफ Wardha Khan संग पहुंचे. इसी दौरान एक्टर टाइगर श्रॉफ, अहान शेट्टी और कृति सेनन भी नजर आए. टाइगर और कृति एक बार फिर से साथ नजर आएंगे. फिल्म गणपत में दोनों की जोड़ी नजर आएगी. इसके अलावा कीर्ति, भेड़िया, आदिपुरुष और बच्चन पांडे जैसी मूवीज में नजर आएंगी. वहीं टाइगर गणपत के अलावा हीरोपंती 2 में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement