Anupamaa: क्या अनुपमा पर भारी पड़ेंगी काव्या? शो में आने वाला है ट्विस्ट

अनुपमा टीवी शो में फिर से शाह हाउस के लोगों पर मुसीबतें आ चुकी है. शो में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, आने वाले दिनों में अनुज का सच्चा प्यार अनुपमा के सामने साबित हो जाएगा जब वह अपनी जान पर खेलकर अनुपमा की जान बचाएंगे.

Advertisement
Anupamaa  Big Twist: काव्या अनुपमा को हमेशा के लिए रास्ते से हटाएंगी, क्या हो पाएगा अनुज और अनुपमा का मिलन Anupamaa Big Twist: काव्या अनुपमा को हमेशा के लिए रास्ते से हटाएंगी, क्या हो पाएगा अनुज और अनुपमा का मिलन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • वनराज पर घरेलु हिंसा का केस
  • अनुपमा का बदला ले रही काव्या
  • अनुज की जान खतरे में

स्टार प्लस के शो अनुपमा में फिलहाल हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पहले अनुपमा मुसीबतों से घिरी थीं. अब काव्या के सिर पर खतरा मंड्रा रहा है. 7 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या के लाख मनाने पर भी वनराज तलाक लेने की बात पर अड़े रहते हैं. दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती हैं. हर बार की तरह काव्या इस बार भी अनुपमा को दोषी ठहराती हैं. 

Advertisement

वनराज पर घरेलु हिंसा का केस

7 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसा काव्या अपने रौद्र रूप में वापस आ जाती हैं. वनराज के न मानने पर काव्या बौखला कर वनराज को घरेलु हिंसा के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगती हैं. कमरे में काव्या अपने सिर पर चोट लगा लेती हैं और वनराज से कहती हैं कि मैं घरेलु हिंसा का केस लगाकर कहूंगी यह चोट तुमने लगाई है. यह सब देख अनुपमा बोल पड़ती हैं कि काव्या न तुम्हें मारा है न ही पीटा है, तो काव्या कहती हैं अनुपमा तुम यह समझ लो कि मैं तुम्हारा बदला ले रही हूं. लेकिन वनराज कह देते हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ना उम्र की सीमा हो, ना 'धर्म' का हो बंधन, इन बॉलीवुड सितारों ने दूसरे मजहब में की शादी 

Advertisement

काव्या हमेशा के लिए अनुपमा को रास्ते से हटाएंगी

अब तक काव्या अनुपमा को हर चीज का दोषी ठहराती आई थीं. लेकिन अब काव्या का घिनौना रूप दिखने वाला है. काव्या अनुपमा को रास्ते से हटाने का भी विचार बना सकती हैं. लेकिन वहीं हमेशा की तरह अनुज अनुपमा को जरूर बचाएंगे.

आने वाले दिनों में अनुपमा शो में वनराज, अनुपमा, किंजल, पारुतोष, काव्या सभी की जिन्दगी में बड़े बदलाव आने वाले हैं लेकिन एक चीज जो बरकरार रहने वाली है वो है अनुज और अनुपमा का प्यार. शो के दर्शकों को दोनों के मिलन का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात बता पाएंगी. लेकिन यह टीवी सीरियल है, लव कपल के मिलने और बिछड़ने के बीच हाई वोलटेज ड्रामा भी लगा रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement