क्यों 'अनुपमा' का बेटा बनने को तैयार हुए एक्टर गौरव शर्मा, बोले- 1 मिनट में किया फैसला

आने वाले एपिसोड्स में आपको एक मेजर 'अनुपमा' में एक मेजर चेंज देखने को मिलेगा. अब तोषु के रोल में केदार आशीष की जगह गौरव शर्मा दिखेंगे. गौरव ने बताया कि वो इस रोल के लिए कितने एक्साइटेड हैं. लेकिन साथ ही क्या वो इस बात को लेकर थोड़ा नर्वस भी हैं? क्योंकि वो किसी और के निभाए रोल में फिट होने जा रहे हैं. ऐसे में एक्सपेक्टेशन तो रहती ही है. 

Advertisement
रुपाली गांगुली, केदार आशीष मेहरोत्रा, गौरव शर्मा रुपाली गांगुली, केदार आशीष मेहरोत्रा, गौरव शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

'अनुपमा' को उसका बेटा तोषु मिल गया है! अरे भई वो कहीं खोया नहीं था, बस एक चेहरे से बदलकर दूसरा चेहरा ला दिया गया है. दरअसल, केदार आशीष मेहरोत्रा ने पिछले दिनों शो छोड़ दिया था. अब किसी को तो उनकी जगह लेनी ही थी, तो मेकर्स ने बिना वक्त गंवाए रातो रात नया चेहरा ढूंढ निकाला. ये नया चेहरा गौरव शर्मा का है. गौरव ने भी बताया कि इस शो से जुड़ने के लिए उन्होंने एक मिनट देरी नहीं की और तुरंत हां कह दिया. 

Advertisement

गौरव ने किया आशीष को रिप्लेस

आने वाले एपिसोड्स में आपको एक मेजर 'अनुपमा' में एक मेजर चेंज देखने को मिलेगा. अब तोषु के रोल में केदार आशीष की जगह गौरव शर्मा दिखेंगे. गौरव ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि वो इस रोल के लिए कितने एक्साइटेड हैं. लेकिन साथ ही क्या वो इस बात को लेकर थोड़ा नर्वस भी हैं? क्योंकि वो किसी और के निभाए रोल में फिट होने जा रहे हैं. ऐसे में एक्सपेक्टेशन तो रहती ही है. 

गौरव ने कहा- मुझे राजन शाही जी का फोन आया और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया. मैंने सोचा कि वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में युवराज के मेरे किरदार के बारे में होगा. हालांकि, अनुपमा में तोषु की भूमिका निभाने का ये एक बिल्कुल नया ऑफर साबित हुआ. मेकर्स के साथ मेरी मुलाकात के एक मिनट के अंदर ही... मैं तैयार हो गया था. मैंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया. ये शो फैंस के बीच जबरदस्त हिट है और मुझे यकीन है कि मुझे इससे अच्छा एक्सपोजर मिलेगा.

Advertisement

नेगेटिव किरदार निभाने से गुरेज नहीं

तोषु के इस रोल को लेकर गौरव बेहद कॉन्फिडेंट हैं. गौरव ने कहा- बिल्कुल नहीं. मेरे दिमाग में बाकी चीजें थीं और शो में मेरे किरदार ने उन सभी चीजों को चेक किया जिनकी मुझे तलाश थी. मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है जो मुझे डिजिटल प्रोजेक्ट्स में अपने काम को बैलेंस करने का समय देते हैं. ये मेरी जरूरतों पर काफी अच्छी तरह से फिट बैठता है और मुझे एक पल के लिए भी कोई डाउट नहीं रहा. इसके अलावा, तोषु की इमेज एक बिगड़ैल लड़के और हर चीज को गड़बड़ करने वाले व्यक्ति की है. ये मेरी अब तक की ऑन-स्क्रीन इमेज के साथ काफी मेल खाता है. ऐसे में, मुझे कैरेक्टर की नब्ज पकड़ने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी.

नेगेटिव जोन से कैसे निकलते हैं बाहर

गौरव शर्मा ने दिया और बाती हम, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे पॉपुलर सीरियल्स में अहम लेकिन नेगेटिव रोल निभाए हैं. तो क्या ऐसे में कभी इस बैड बॉय इमेज ने उनकी रियल इमेज पर असर डाला है? गौरव ने कहा- बिल्कुल नहीं! मैं ऐसा एक्टर नहीं हूं जो रील-लाइफ के किरदारों का बोझ अपनी निजी जिंदगी में लेकर चलता हो. जिस पल डायरेक्टर 'कट' कहता है, मैं उस जोन से बाहर हो जाता हूं. मैं सिर्फ एक्शन और कट के बीच का किरदार हूं. अगर कोई बहुत भारी सीन मुझे इम्पैक्ट करता है, तो मैं अपने दोस्तों से मिलकर या कुछ मजेदार करके जितनी जल्दी हो सके तनावमुक्त होने की कोशिश करता हूं. बाकी सारी भड़ास में ऑनस्क्रीन ही निकल देता हूं. मैं ऑनस्क्रीन इतना ड्रामा करता हूं कि रियल लाइफ के लिए कुछ भी नहीं बचता.

Advertisement

बता दें, केदार आशीष मेहरोत्रा ने अनुपमा सीरियल को मेकर्स के साथ आपसी सहमति से क्विट किया. वो जल्द ही रोहित शेट्टी के होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में खतरों से खेलते नजर आएंगे. इसी वजह से वो अनुपमा से अलग हुए हैं. अनुपमा टीवी का हाई टीआरपी वाला शो है. इसमें रुपाली गांगुली गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement