फौजी के जिद को बयां करती ‘जीत की जिद’, अमृता पूरी ने बताई सीरीज की कहानी

वेब सीरीज ‘जीत की जिद’ करगिल युद्ध के हीरो दीपेन्द्र सिंह सेंगर की जीवन से प्रेरित है. वेब सीरीज में अमित साध, दीपेन्द्र सिंह सेंगर का किरदार निभा रहे हैं जबकि अमृता पूरी उनकी वाइफ जया और सुशांत सिंह उनके कमांडिंग ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
अमित साध-अमृता पुरी (जीत की ज‍िद) अमित साध-अमृता पुरी (जीत की ज‍िद)

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

22 जनवरी यानी रिपब्लिक डे से 4 दिन पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर वेब सीरीज ‘जीत की जिद’ रिलीज होने जा रही हैं. इस वेब सीरीज में अमित साध के साथ-साथ सुशांत सिंह और अमृता पूरी का भी अहम रोल है. वेब सीरीज ‘जीत की जिद’ करगिल युद्ध के हीरो दीपेन्द्र सिंह सेंगर की जीवन से प्रेरित है. वेब सीरीज में अमित साध, दीपेन्द्र सिंह सेंगर का किरदार निभा रहे हैं जबकि अमृता पुरी उनकी वाइफ जया और सुशांत सिंह उनके कमांडिंग ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. 

Advertisement

वेब सीरीज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए अमृता पुरी कहती हैं कि ‘ये कहानी है दीपेन्द्र सिंह सेंगर और उनकी वाइफ जया की जो आज भी जीवित हैं और अब अमेरिका में रहते हैं. जब दीपेन्द्र और जया पहली बार मिले थे उसके कुछ दिनों बाद ही दीपेन्द्र युद्ध पर चले गए थे और युद्ध में उन्हें कई सारी गोलियां लगी जिसकी वजह से डॉक्टरों में उन्हें कह दिया था कि अब वो कभी चल नहीं पाएंगे. ऐसे में जया के पास मौका था दीपेन्द्र से अलग होने का, क्योंकि जया और दीपेन्द्र की सिर्फ एक बार ही मुलाकात हुई थी लेकिन तब भी जया ने दीपेन्द्र से नाता नहीं तोड़ा’. 

अमृता पुरी कहती हैं कि ‘वेब सीरीज ‘जीत की जिद’ युद्ध से ज्यादा एक सिपाही के जज्बे की कहानी है. इसमें एक तरफ वो सिपाही जिंदगी से हार नहीं मानता है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी वाइफ जया हर सिचुएशन में अपने पति को सपोर्ट करती है और उनकी हिम्मत बनती है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस दीपेन्द्र सिंह सेंगर को डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया था कि वो कभी चल नहीं पाएगा, वो आज की तारीख में 50 से ज्यादा मैराथन भाग चुके हैं तो वाकई ये एक प्रेरणादायक कहानी है जो दर्शकों को ये संदेश देती है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी क्यों ना हो हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए’. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

अपने क‍िरदार के ल‍िए करनी पड़ी ये तैयारी 

अपने किरदार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए अमृता ने आजतक को बताया ‘वेब सीरीज में अपने क‍िरदार को लेकर अमित साध को काफी फिजिकल तैयारी करनी पड़ी जबकि मुझे अपने किरदार के लिए इमोशनल तैयारी करनी पड़ी, क्योंकि वेब सीरीज में जो मेरा किरदार है वो मेरी रियल जिंदगी से काफी अलग है. ऐसे में उस किरदार को समझने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी’. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement