बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ली गई एक तस्वीर शेयर की थी जो कि काफी वायरल हुई. अब उन्होंने केबीसी के सेट से एक नई तस्वीर शेयर की है. ये फोटो KBC के दिवाली एपिसोड के दौरान की है.
अमिताभ ने ये तस्वीर साझा करते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी हैं. अमिताभ ने लिखा,
"अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला,
अपने युग में सबको अद्भुत ज्ञात हुआ अपना प्याला,
फिर भी वृद्धों से जब पूछा , एक यही उत्तर पाया -
अब न रहे वो पीने वाले , अब न रही वो मधुशाला !!"
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. बता दें कि केबीसी के दिवाली एपिसोड में ही शो को इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिलेंगी. इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
इस सीजन में खेल के 15वें पड़ाव तक पहुंचने वाली इस कंटेस्टेंट का नाम नाजिया नसीम है. मेकर्स की तरफ से शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में दिख रहा है कि नाजिया ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया है. अमिताभ भी पूरे जोश के साथ कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान कर रहे हैं कि उन्होंने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in