जब क्योंकि... ने TRP में अमिताभ बच्चन के शो KBC को पछाड़ा, बना था नंबर 1 शो

अमर उपाध्याय ने ये भी खुलासा किया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीम का व्हाट्स एप ग्रुप अभी भी बना हुआ है. इस ग्रुप में 60-70 प्रतिशत लोग अभी भी मौजूद हैं जिनमें कास्ट और क्रू के लोग भी शामिल हैं. जब अमर से क्योंकि... के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही.

Advertisement
अमर उपाध्याय-स्मृति ईरानी अमर उपाध्याय-स्मृति ईरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • क्योंकि... का बनेगा सीक्वल? अमर ने बताया
  • जब क्योंकि... ने टीआरपी में केबीसी को पछाड़ा था
  • अमर उपाध्याय ने शो में निभाया था मिहिर का रोल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल शो रहा है. शो की स्टारकास्ट को आज भी उनके इस शो में निभाए गए किरदार से ही जाना जाता है. कम लोगों को मालूम है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर एक ही दिन हुआ था. लेकिन क्या आपको पता है कि क्योंकि... ने टीआरपी के मामले में केबीसी को तक पछाड़ दिया था.

Advertisement

जब क्योंकि... ने टीआरपी में केबीसी को पछाड़ा था

सीरियल में अमर उपाध्याय ने मिहिर का रोल प्ले किया था. हालांकि कुछ समय बाद अमर ने ये शो छोड़ दिया था. अमर ने दोनों शोज की टीआरपी को लेकर टाइम्स नाउ से बात की. अमर उपाध्याय ने कहा- जब अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति लॉन्च हुआ, शो को ताबड़तोड़ टीआरपी मिली थी. हम जीरो पॉइंट पर थे. केबीसी 6-7 टीआरपी स्कोर के साथ ओपन हुआ था. दोनों शोज की टीआरपी के बीच काफी अंतर था. हमें लगा था कि हम कभी उस गैप को क्रॉस नहीं कर पाएंगे. हमें लगा था अमिताभ बच्चन सर का शो आगे बढ़ता जाएगा और हम भी थोड़ा बहुत टीआरपी में आगे जाएंगे.

Hrithik Roshan ने फिर किया Aryan Khan का सपोर्ट, जमानत याचिका खारिज होने को बताया दुखद
 

Advertisement

''शो की टीम एकता  कपूर के ऑफिस हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग को जानने के लिए जाती थी. फिर जल्द ही क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूसरे नंबर पर आ गया. जबकि केबीसी पहले नंबर पर बरकरार था. क्योंकि... की टीआरपी ने मेरे कैरेक्टर की मौत के बाद उछाल मारी और फिर कुछ समय बाद क्योंकि... ने टीआरपी में केबीसी को तक पछाड़ दिया था.''

 क्योंकि... की टीम का व्हाट्स एप ग्रुप गुलजार

अमर उपाध्याय ने ये भी खुलासा किया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीम का व्हाट्स एप ग्रुप अभी भी बना हुआ है. इस ग्रुप में 60-70 प्रतिशत लोग अभी भी मौजूद हैं जिनमें कास्ट और क्रू के लोग भी शामिल हैं. जब अमर उपाध्याय से क्योंकि... के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही.

Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान को जेल या बेल, हाई कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
 

क्या बनेगा क्योंकि... का सीक्वल?

अमर ने कहा- नहीं पता हम वापस आएंगे या नहीं. अगर ऐसा होगा तो तुलसी कौन बनेगा? क्योंकि स्मृति ईरानी तो बेहद बिजी हैं. वे अब मंत्री हैं, मुझे लगता है उन्हें कास्ट करना मुश्किल होगा. मुझे नहीं पता मेकर्स शो को फिर से बना रहे हैं या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement