अली गोनी-जैस्मिन भसीन ने खरीदी नई चमचमाती गाड़ी, इतनी है कीमत

सोशल मीडिया पर इस नई गाड़ी के साथ दोनों के फोटोज वायरल हो रहे हैं. ब्लू कलर की मर्सेडीज बेंज गाड़ी जैस्मिन भसीन ने मुंबई स्थित शोरूम से उठाई है. इस लग्जूरियस गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो यह 62 लाख रुपये से शुरू है.

Advertisement
अली गोनी, जैस्मिन भसीन अली गोनी, जैस्मिन भसीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • अली-जैस्मिन ने खरीदी नई गाड़ी
  • कीमत है 62 लाख रुपये

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. दोनों की दोस्ती आखिर कब शादी के बंधन में बंधेगी, यह जानने के लिए इनके सभी फैन्स बेताब रहते हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग नजर आती है. वैसे तो दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन यह दोस्ती कब प्यार में बदली, यह इन्हें भी नहीं पता चला. दोनों मुंबई में साथ रहते हैं. जैस्मिन भसीन और अली गोनी के परिवार वालों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है. जल्द ही दोनों शादी करेंगे, लेकिन उससे पहले दोनों ने मिलकर नई गाड़ी खरीदी है. 

Advertisement

वायरल हो रही फोटो
सोशल मीडिया पर इस नई गाड़ी के साथ दोनों के फोटोज वायरल हो रहे हैं. ब्लू कलर की मर्सेडीज बेंज गाड़ी जैस्मिन भसीन ने मुंबई स्थित शोरूम से उठाई है. इस लग्जूरियस गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो यह 62 लाख रुपये से शुरू है. हालांकि, दोनों ने इस गाड़ी में कौन सा मॉडल लिया है, यह अभी पता नहीं चल पाया है. 

गुड न्यूज! शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni-Jasmin Bhasin! एक्टर बोले- 'बात पक्की हो गई'

बता दें कि जैस्मिन भसीन के पास पहले से ही काफी अच्छा गाड़ी कलेक्शन है. इनके पास आओडी क्यू7 है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. इसमें तीन लीटर इंजन है और चार सिलेंडर वाली गाड़ी है. यह गाड़ी 210 किलो प्रति घंटे की रफ्तार तक पकड़ सकती है. इसके अलावा इनके पास होंडा सिटी गाड़ी भी है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. यह 170 किलो प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. 

Advertisement

Mukesh Ambani ने होने वाली बहू के लिए रखी स्पेशल सेरेमनी, रणवीर सिंह संग पहुंचे ये मेहमान

वहीं, अली गोनी के पास दो गाड़ियां हैं. आओडी ए6 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 है. आओडी ए6 की कीमत की बात करें तो यह 63 लाख रुपये है. यह गाड़ी लग्जूरी गाड़ी केवल इंडिया में ही बनती है. बीएमडब्ल्यू एक्स5 तीन वेरिएंट में इंडिया में उपलब्ध है. इसकी कीमत 72 से 82 लाख रुपये है. अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब तक कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं. 'बिग बॉस 15' में जब अली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन कर आए, तभी से कहा जा रहा था कि वह और जैस्मिन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर शो में रहकर जैस्मिन और अली ने हमेशा ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. पर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement