टीवी के पॉपुलर होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. 15 अगस्त को शो का फिनाले हैं. इंडियन आइडल खत्म होने से पहले ही आदित्य को उनका नया प्रोजेक्ट मिल गया है. आदित्य इंडियन आइडल खत्म होने के बाद सारेगामापा होस्ट करेंगे.
इंडियन आइडल के बाद सारेगामापा होस्ट करेंगे आदित्य
नए प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए आदित्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- नए शो की शूटिंग से पहले मैं अपने दिमाग में ये बात डालता हूं कि ये मेरा पहला रियलिटी शो है जिसे मैं होस्ट कर रहा हूं. मैंने इससे पहले भी अपने दिमाग को बेवकूफ बनाते हुए ऐसा किया है. जिसे अब मैं दोबारा से करूंगा.
Pornography Case: 'नहीं सोचा था स्कैंडल में फंसूंगी, शिल्पा शेट्टी का पति गलत चीजें करवाएगा'
सिंगर ने माना कि म्यूजिक रियलिटी शो का फॉर्मेट ज्यादातर एक जैसा ही रहता है, इसलिए हर प्रोजेक्ट के साथ वे अपनी अप्रोच को बदलते हैं. आदित्य ने कहा- सारेगामापा के प्रति मेरी अप्रोच थोड़ी हिंदुस्तानी होती है. जहां हिंदी और बोली पर खासा ध्यान दिया जाता है. मैं शो के पिछले दो सीजन देखूंगा जिन्हें मैंने होस्ट नहीं किया है. इससे मुझे पता चलेगा कि शो का लेवल कहां तक आ पहुंचा है. फिर उसमें अपना इनपुट डालूंगा.
नेशनल अवॉर्ड विनर करेगा बिग बॉस OTT में एंट्री, कौन है ये हैंडसम हंक?
बीते दिनों ही आदित्य ने ये ऐलान किया था कि वे होस्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. अब वे कुछ बड़ी जिम्मेदारी लेंगे. लेकिन अब वे फिर से होस्टिंग पर लौट आए हैं. इसे लेकर आदित्य ने कहा- ये सच है कि मैं होस्टिंग छोड़ रहा था. ये मेरे आखिरी प्रोजेक्ट्स में से है. मैं सारेगामापा के नए सीजन को अपना पहला शो मानकर चल रहा हूं. कई लोग होंगे जो वो करना चाहेंगे जो मैं कर रहा. मैं जो भी हासिल किया है मैं कभी उसे ग्रांटेड नहीं लेता.
aajtak.in