इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा

आदित्य नारायण ने कहा कि यह सब ढोंग है. आदित्य ने बयान दिया है कि पवनदीप-अरुणिता केवल दोस्त हैं. उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जो शो में दिखाया जा रहा. शो में इनका लव एंगल बस दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए ये सब रचा गया है. 

Advertisement
आदित्य नारायण, पवनदीप, अरुणिता आदित्य नारायण, पवनदीप, अरुणिता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि बहुत से दर्शकों ने इल्जाम लगाया था कि दोनों की मोहब्बत नकली है. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. 

पवनदीप-अरुणिता के रोमांस को आदित्य ने बताया ढोंग 

Advertisement

आदित्य नारायण ने कहा कि यह सब ढोंग है. आदित्य ने बयान दिया है कि पवनदीप-अरुणिता केवल दोस्त हैं. उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जो शो में दिखाया जा रहा. शो में इनका लव एंगल बस दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए ये सब रचा गया है. आदित्य कहते हैं कि हम मस्ती करते हैं. लोग कहते हैं कि हम रियलिटी शो जानकर ऐसे एंगल बनाते हैं. तो हां हम करते हैं. ये ढोंग है, लेकिन आप इसका आनंद नहीं लेते है ना? क्योंकि आप इसे देखना पसंद करते हैं इसलिए हम ये करना पसंद करते हैं. ये बस एक स्ट्रैटेजी है जो 90 मिनट तक दर्शकों को बांधने के लिए की जाती है. उनके एंटरटेन करने के लिए आपको ये सब करना होता है.

इंडियन आइडल: आदित्य नारायण ने उड़ाया किशोर कुमार के बेटे का मजाक, कहा ये

Advertisement

शो में दिखाई बातों को गंभीरता से ना लें

इस दौरान जब आदित्य से पूछा गया कि इस तरह की कहानियों से लोग कैसे नाराज हो जाते हैं? उन्होंने कहा, 'हां. सही है ये बात लेकिन उन्हें एक लड़की और लड़के के बीच की लव स्टोरी से परेशानी है तो 'देश में 136 करोड़ लोगों' के पीछे क्या कारण हो सकता है.पवनदीप और अरुणति यंग हैं और अगर उनके बीच कुछ होता है, तो उनकी लाइफ है जैसा चाहेंगे वैसा करेंगा. हम लोग बस एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसी बातों को कभी गंभीरता न लें. यह सबको पता है कि शो में मजाक किया जाता है. शो का मकसद किसी का नाम खराब करना नहीं है बल्कि दर्शको का मनोरंजन करना है. हम बस दर्शको के लिए शो को मजेदार बनाते हैं.

बता दें कि शो की शुरुआत से ही पवनदीप और अरुणिता के बीच रोमांस का माहौल बनाया जा रहा है. साथ ही पवनदीप और आशीष की दोस्ती के बारे में भी हर एपिसोड में बात होती है. बता दें कि इस हफ्ते इंडियन आइडल के मंच पर कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ मेहमान के रूप में आने वाले हैं. शो में एक बार फिर सुरों की महफिल सजेगी और सिंगर्स के गानों से जुड़े किस्से सुनने को मिलेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement