अचानक ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RavideserveAward, क्यों उठी अवॉर्ड देने की मांग? खुद रवि ने बताई वजह

8 नवंबर को रवि दुबे अचानक से ट्रेंड होने लगे. इसकी वजह बताते हुए रवि ने कहा- यह मेरे फैन्स ने किया है और वे चाहते हैं कि मुझे सीरीज मत्सकांड के लिए अवॉर्ड मिले. हालांकि मेरा ट्रेंड होना ही किसी अवॉर्ड से कम नहीं है और ये फैन का जो प्यार है, वो ही मेरे लिए काफी है.

Advertisement
रवि दुबे रवि दुबे

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

सोशल मीडिया पर एक्टर रवि दुबे अक्सर अपनी वीडियोज या तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पर 8 नवंबर की मॉर्निंग में अचानक से रवि #RavideserveAward से ट्रेंड करने लगे थे. जब रवि से हमने इसका कारण जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज मत्सकांड की वजह से ये सब हो रहा है. 

रवि ने बताया, क्यों हुए ट्रेंड?

Advertisement

रवि बताते हैं, मैंने भी ट्विटर पर जाकर देखा, तो मुझे कई टैग्स व मैसेज मिल रहे हैं. फिर पता चला यह मेरे फैन्स ने किया है और वे चाहते हैं कि मुझे सीरीज मत्सकांड के लिए अवॉर्ड मिले. हालांकि मेरा ट्रेंड होना ही किसी अवॉर्ड से कम नहीं है और ये फैन का जो प्यार है, वो ही मेरे लिए काफी है. फैंस का अनकंडीशनल प्यार मुझे वाकई में कई बार इमोशनल कर देता है. 

अवॉर्ड्स के मायने पर रवि कहते हैं, मैं झूठ बोल रहा होऊंगा, अगर कहूं कि अवॉर्ड्स मिलने या न मिलने से फर्क नहीं पड़ता है. एक आर्टिस्ट की लाइफ में इसके बहुत मायने होते हैं. ये आपको कॉन्फिडेंस देता है और आपको यह एहसास होता है कि आप सही दिशा में चल रहे हो. मेरे लिए अवॉर्ड्स की अहमियत हमेशा से रही है. हालांकि यह हमारे हाथ में होता है कि हम अपना काम पूरी ईमानदारी से करें. अगर मिलता है, तो खुशी होती है और नहीं मिलता है, तो आगे बेहतर करने की कोशिश में लग जाता हूं. 

Advertisement

रवि ने टीवी को कहा अलविदा

इन दिनों रवि पूरी तरह वेब सीरीज और फिल्मों की ओर फोकस कर रहे हैं. टीवी को अलविदा कह चुके रवि कहते हैं, मैंने अपना करियर 2005 से शुरू किया था, लेकिन लोगों ने मुझे पांच साल बाद नोटिस किया था. मैं पंद्रह साल टीवी से जुड़ा रहा. कुछ साल पहले ही मैंने इनफायनाइट कंपनी से अपना पैर पीछे हटा लिया था. मुझे लगता है जब आर्टिस्ट को यह पता होता है कि उसका प्रोजेक्ट कब शुरू हो रहा है या कब बंद हो रहा है, तो उसका इंट्रेस्ट भी बना रहता है.

लेकिन टीवी करने के दौरान आपको इसका अंदाजा नहीं लग पाता है. तो ऐसे में एक्टर के अंदर का वो उत्साह खत्म हो जाता है. यही सबसे बड़ा कारण है कि मैंने वहां से शिफ्ट कर लिया है. हालांकि मैं समय-समय पर फैंस के लिए म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ जाता हूं. फिलहाल एक वेब शो की शूटिंग पूरी कर लखनऊ से मुंबई लौट रहा हूं और जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement