कुल्फी कुमार बाजेवाला एक्टर मोहित मलिक को हुआ कोरोना, हुए क्वारंटीन

मोहित के इंस्टाग्राम पोस्ट पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें थोड़ा बुखार महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने बिना देर करते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली वहीं उन्होंने अपनी पत्नी अदिति का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया. मोहित ने कैप्शन में लिखा, ''हम जितना भी ध्यान रखें या सावधानी बरतें, कोई भी चीज आपके साथ होने के थोड़े बहुत चांस तो होते ही हैं.''

Advertisement
मोहित मलिक मोहित मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

टीवी शो 'कुल्फी कुमार बजेवाला' में नजर आए एक्टर मोहित कुमार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि वो कोरोना से पॉजिटिव हो गए है, जबकि उनकी गर्भवती पत्नी अदिति मलिक नेगिटिव हैं. मोहित ने बताया कि उन्होंने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारंटीन कर लिया हैं. 

Advertisement

मोहित मलिक हुए कोविड पॉजिटिव 

मोहित के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें थोड़ा बुखार महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने बिना देर करते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली वहीं उन्होंने अपनी पत्नी अदिति का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया. मोहित ने कैप्शन में लिखा, ''हम जितना भी ध्यान रखें या सावधानी बरतें, कोई भी चीज आपके साथ होने के थोड़े बहुत चांस तो होते ही हैं.''

मोहित ने आगे लिखा, ''कल मुझे बुखार हुआ था और मैंने पहला ख्याल आते ही अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया, जो पॉजिटिव आया है. अदिति सौभग्य से सुरक्षित है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ने एक दूसरे को क्वारंटीन कर लिया है. मेरे साथ जिस किसी ने भी पिछले कुछ दिनों में समय बिताया है मैं उनसे आग्रह करता हूं कि सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं.'' साथ ही उन्होंने लिखा, "दुआं करिए की जल्द हम सब को कोरोना से मुक्ति मिले और हम पहले की तरह जीवन को सामान्य तरीके से जी सकें."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि मोहित और उनकी पत्नी अदिति जल्द मां-बाप बनने वाले हैं. अदिति प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने की तैयारी कर रही हैं. मोहित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जब उनकी पत्नी ने अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई तो वह सीरियल के सेट्स पर थे. अदिति ने घुमा-फिराकर उन्हें बच्चे के आने के बारे में बताया था जिसकी वजह से पहले वो कंफ्यूज हुए और फिर बहुत खुश हुए थे. साथ ही मोहित ने कहा था, "मैं हमेशा से एक बेटी चाहता हूं उम्मीद हैं हमें बेटी ही होगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement