चर्चित डांस कोरियोग्राफर और एक्टर धर्मेश येलांदे को ज्यादातर लोग 'धर्मेश सर' नाम से ही जानते हैं. धर्मेश कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों को कोरियोग्राफ किया है. 31 अक्टूबर को धर्मेश अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
धर्मेश भले ही आज एक बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत भी काफी कॉमन थी. धर्मेश मुंबई में ही लोगों को डांस सिखाया करते थे और खुद भी डांस प्रैक्टिस करते थे. जब जी टीवी के चर्चित रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस की शुरुआत हुई तो धर्मेश की एंट्री इतनी ड्रमैटिक रही कि ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर देखा जाता है.
दरअसल धर्मेश से पहले उनके तीन स्टूडेंट ऑडीशन देने पहुंचे. इनके नाम थे मीतू, नीतू और तरण. तीनों से जजेज इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि तीनों को ही सिलेक्ट कर लिया गया. इससे बाद हुई धर्मेश की एंट्री और उन्होंने अपना इंट्रोडक्शन दिए बगैर ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया. हालांकि तब तक जजेज को धर्मेश का नाम याद हो चुका था. धर्मेश की परफॉर्मेस इतनी लाजवाब थी कि इसे देखने के बाद जज गीता मां ने कहा कि आपने नाचना बंद क्यों कर दिया?
इसके बाद गीता मां ने पूछा कि अब प्लीज आप ये मत कहिएगा कि आप भी धर्मेश सर के स्टूडेंट हैं? जिसके जवाब में धर्मेश ने कहा- मैं ही धर्मेश हूं. उन्होंने बताया कि मीतू, नीतू और तरण उनके स्टूडेंट हैं. धर्मेश की ये बात सुनकर जज रेमो डिसूजा, गीता मां और टेरेंस लुईस को कानों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने इस बात को कई बार कंफर्म किया.
इसी ऑडीशन में गीता ने धर्मेश से पूछा था कि तीनों जजेज में से उनका फेवरेट कौन है? जिसके जवाब में धर्मेश ने रेमो डिसूजा का नाम लिया था. मालूम हो कि धर्मेश अब रेमो डिसूजा के शो डांस प्लस में जज की भूमिका निभाते हैं. इस रियलिटी शो के भी कई सीजन अब तक प्रसारित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in