सुशांत सिंह राजपूत केस में पहले एक्टर के परिवार ने रिया के खिलाफ जमकर खुलासे किए. रिया पर गंभीर आरोप लगाए. अब रिया चक्रवर्ती की तरफ खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी गई है. रिया की वकील ने इंडिया टुडे मैगजीन के साथ खास बातचीत में कई बड़े खुलासे किए. साथ ही ये भी बताया कि रिया क्यों सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं.
क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं रिया?
रिया के वकील से सवाल पूछा गया- आपने कहा है कि सुशांत के परिवार ने आपकी क्लाइंट को उनके अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बनने दिया. क्या उनके परिवार ने दोनों के रिश्ते को अनुमति नहीं दी थी? इस सवाल के जवाब रिया के वकील ने कहा- दोनों के रिश्ते की शुरुआत में, जब रिया सुशांत के घर गई तो उसकी बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ उसके साथ रह रहे थे. अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका पार्टी के लिए बाहर गए थे. प्रिंयका जिन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी वो मर्दों और औरतों के साथ अजीब बर्ताव कर रही थीं. रिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सुशांत के घर वापस चलना चाहिए. वापसी की बात कहने पर भी वह शराब पीती रहीं जबकि रिया वापस आ गईं क्योंकि उन्हें अगले दिन शूट पर जाना था.
सुशांत की कमाई पर मैनेजर का खुलासा, बीते 2-3 सालों में कमाए थे 30 Cr रुपये
''रिया सुशांत के कमरे में सोई हुई थीं जब वह अचानक जाग गईं क्योंकि उन्होंने पाया कि प्रियंका उनके बिस्तर में सो रही हैं और उनसे लिपट रही हैं. रिया बहुत ज्यादा शॉक्ड थीं और उन्होंने तुरंत उन्हें कमरे से चले जाने को कहा. नतीजा ये हुआ कि रिया ही घर से चली गईं. जब बाद में रिया ने सुशांत को ऐसा करने की वजह बताई तो उनका अपनी बहन से इसी बात पर झगड़ा हो गया. ''
'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह
वकील के मुताबिक, इसके बाद रिया और सुशांत के परिवार के रिश्ते तल्ख हो गए थे. जब उन 20 लोगों की लिस्ट बनाई गई जो सुशांत के अंतिम संस्कार का हिस्सा बन सकते थे तो उनमें रिया का नाम नहीं था. वो अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी. बता दें, सुशांत के निधन के बाद रिया और उनका परिवार एक्टर के पार्थिव शरीर को देखने के लिए कूपर अस्पताल गया था.
aajtak.in