जब अंग्रेजी सुनकर उड़े सपना चौधरी के होश, टॉक शो में सुनाया किस्सा

बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट धमाल मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी ज‍िंदगी से जुड़े कई अनुभव साझा किए.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट धमाल मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हाल में आजतक के एक इवेंट में पहुंचीं. इस इवेंट को कुमार विश्वास ने होस्ट किया. सपना ने शो में अपनी ज‍िंदगी से जुड़े कई अनुभव साझा किए.

सपना चौधरी ने बताया, "मैं इतनी पढ़ी-लिखी नहीं हूं, इसलिए अंग्रेजी में हाथ तंग नहीं बल्कि सबकुछ ही तंग है. जब पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी, तो मुझे लगता था कि इन सीटों पर बैठना बहुत महत्वपूर्ण है शायद. लेकिन वही सीट, वही आगे-पीछे होना, वही खाना-पीना." एयरहोस्टेस के साथ हुए एक मजाकिया किस्से का का जिक्र करते हुए सपना आगे कहती हैं, "मैडम आईं खाना लेकर, बोलीं- मैम आप क्या लेंगी. उन्होंने अंग्रेजी में तीन-चार शब्द फैंके, जो मुझे समझ में आए ही नहीं. फिर मैंने सोचा कि ऐसे तो बात बनेगी नहीं बनेगी. सपना ने कहा, फिलहाल मुझे उनकी कोई बात समझ नहीं आई.

Advertisement

सपना चौधरी बोलीं- स्टेज पर नाचने वालों को नहीं मिलता सम्मान

सपना ने कहा- ''स्टेज पर नाचने वालों को सम्मान मिलना मुश्किल है. क्योंकि ये भारत है.'' इस दौरान सपना इमोशनल नजर आईं. उनकी इस बात और बेबाकीपन से प्रभावित होकर वहां मौजूद ऑडियंस ने तालियां बजाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement