वीडियो: जब रेखा ने खय्याम के सामने गाया, ये क्या शहर है दोस्तो...

हिंदी सिनेमा के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम ने 19 अगस्त को आखिरी सांस ली. 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. खय्याम के जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
खय्याम संग रेखा खय्याम संग रेखा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

हिंदी सिनेमा के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम ने 19 अगस्त को आखिरी सांस ली. 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.  खय्याम के जाने से इंडस्ट्री में एक सन्नाटा सा पसर गया. क्योंकि एक ऐसे संगीतकार ने दुन‍िया को अल‍िवदा कह जिसने बॉलीवुड को यादगार गाने दिए. खय्याम के जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा खय्याम के सामने उनकी फिल्म का गाना, क्या शहर है दोस्तों गाते नजर आ रही हैं.

Advertisement

ट्व‍िटर पर किसी यूजर ने कलर्स चैनल के अवॉर्ड शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रेखा पहले खय्याम को अवॉर्ड देती हैं, फिर कहती हैं आपकी वजह से लोग जब मुझे देखते हैं तो उन्हें उमराव याद आती है. ये सुनकर खय्याम साहब बेहद खुश नजर आते हैं. फिर रेखा कहती हैं कि खय्याम साहब आपने उमराव जान में क्या गाने दिए हैं, दिल चीज क्या है, इन आंखों की मस्ती और वो गाना, ये क्या जगह है दोस्तो. क्या गाने दिए हैं आपने. रेखा ये बताने के साथ खय्याम के सामने मंच पर ये क्या जगह है दोस्तो, गाना गाते हुए नजर आती हैं. रेखा खूबसूरत अदाकारा होने के साथ एक खूबसूरत आवाज भी है.

खय्याम के निधन के बाद रेखा संग खय्याम का अवॉर्ड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को कई फैंस ने शेयर किया है. बता दें खय्याम की अंतिम यात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. उन्हें सिंगर सोनू निगम ने कंधा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खय्याम साहब के निधन पर ट्वीट के जरिए शोक जताया. उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से करण जौहर, महानायक अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, जावेद अख्तर, लता मंगेशकर और वरुण ग्रोवर समेत कई सारे कलाकारों ने खय्याम साहेब को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement