क्राइम वेब सिरीज में नजर आएंगे विवेक ऑबराय

फिल्म अभिनेता विवेक ओबराॅय का अगले प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है जिसमें वो 11 साल बाद फिर से एकता कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर आईडी के जरिये साझा की.

Advertisement
विवेक ओबराॅय विवेक ओबराॅय

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

फिल्म अभिनेता विवेक ओबराॅय का अगले प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है जिसमें वो 11 साल बाद फिर से एकता कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर आईडी के जरिये साझा की.

जानें- कितनी है विवेक ओबेरॉय की संपत्ति और क्या करते हैं काम

विवेक विवेक ओबराॅय को फिल्मों में काम करते अच्छ-खासा वक्त हो चुका है, और अब वो फिल्मों के कन्टेंट को लेकर सलेक्टिव भी हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अगले प्रोजेक्ट की जानकारी ट्विटर पर साझा की और एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि ये बड़ी खुशखबरी मैं अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहता हूं. मेरा अगला प्रोजेक्ट एक क्राइम वेब सिरीज है जो कि मैं एकता कपूर के साथ करूंगा और इसको ले कर मैं बहुत उत्साहित हूं.

अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर विवेक ओबेरॉय

इसके जवाब में एकता ने उनका अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स में स्वागत किया. जवाब में विवेक ने इस प्रोजेक्ट के लिये एकता को थैंक्स कहा और पूरे बालाजी प्रोडेक्शन का भी शुक्रिया अदा किया.

बताते चलें की अपने शुरुआती दिनों में विवेक विवेक ओबराॅय ने एकता कपूर की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में काम किया था. जिससे वो पॉपुलर हुए थे. ये मल्टीस्टारर फिल्म थी जो मुंबई के गैंग्सटर्स पर बनी थी. फिल्म में विवेका ने अहम रोल निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement