कमली का कैरेक्टर संजय के तीन-चार दोस्तों से मिलकर बना है: विक्की कौशल

'राजी' के बाद विक्की कौशल ने 'संजू' में भी अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है. फिल्म में वो संजय दत्त के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापासी यानी कमली के रोल में हैं. विक्की का कहना है कि कमली का किरदार संजय दत्त के तीन-चार दोस्तों का मिश्रण है.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

'राजी' के बाद विक्की कौशल ने 'संजू' में भी अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है. फिल्म में वो संजय दत्त के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापासी यानी कमली के रोल में हैं. विक्की का कहना है कि कमली का किरदार संजय दत्त के तीन-चार दोस्तों का मिश्रण है.

विक्की ने Indianexpress.com को फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया- 'मैं गुजराती कैरेक्टर कमलेश कन्हैयालाल कापासी के रोल में हूं. यह कैरेक्टर संजय दत्त के तीन-चार करीबी दोस्तों से मिलकर बना है. हालांकि मूल रूप से यह किरदार परेश गिलानी पर आधारित है, जो यूएस में रहते हैं. वो वहीं काम भी करते हैं.'

Advertisement

जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', ये है असली नाम

'मैं उनसे मिल चुका हूं. जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वो कुछ समय के लिए मुंबई में थे. मैंने उनसे कई बार बात की, लेकिन मिला सिर्फ एक बार.'

शूटिंग के अनुभव के बारे में विक्की ने बताया- 'मेरे लिए राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था. इन दोनों की मैं बहुत इज्जत करता हूं. शूटिंग के वक्त मुझे पता चला कि दोनों बहुत अच्छे इंसान भी हैं.'

इस स्टार की स्पेशल रिक्वेस्ट पर 'संजू' की स्क्रीनिंग में पहुंचे संजय

क्या विक्की को संजय दत्त की जिंदगी के बारे में पहले से पता था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- 'मुझे उनके जेल की अवधि, टाडा केस, स्टार के तौर पर उनकी जिंदगी के बारे में पता था, लेकिन पिता के साथ उनका रिश्ता, उनके बेस्ट फ्रेंड, उनके स्ट्रगल के बारे में जानकारी नहीं थी. जब राजू सर मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे तो कई बार मैं कहता था- सच में? ऐसा हुआ है? '

Advertisement

29 जून को रिलीज हुई 'संजू' ने दो दिनों में 73.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ल‍िया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement