तमिल-तेलुगू में ठग्स..., जारी हुआ अमिताभ-आमिर का ये वीड‍ियो

अमिताभ-आमिर की जोड़ी एक बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली इसका खुलासा यशराज फ‍िल्म ने सोशल मीड‍िया पर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, आमिर खान अमिताभ बच्चन, आमिर खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

अम‍िताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ किसी फिल्म में द‍िखाई देने वाले हैं. दोनों को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इसे लेकर आमिर खान ने भी सोशल मीडिया पर कहा - यह सपने को पूरा होने जैसा है.

लेकिन अमिताभ-आमिर की जोड़ी अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले एक बड़ा सरप्राइज लेकर सामने है. यशराज फिल्म्स ने सोशल मीड‍िया पर एक वीडियो जारी कर इस सरप्राइज का खुलासा किया. 

Advertisement

दरअसल, अमिताभ और आमिर स्‍टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' तमिल और तेलुगू में भी डब की जाएगी. फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कहना है कि वह चाहते हैं कि पूरे भारत के लोग इस फिल्म को देख सकें. फिल्म के तमिल और तेलुगू में रिलीज होने की घोषणा के मद्देनजर आमिर और अमिताभ ने एक वीडियो किया, जिसमें दोनों संबंधित भाषाओं में बोलते हुए इस खबर की घोषणा करते दिख रहे हैं. वीड‍ियो में दोनों स्टार्स कहते हैं कि दिवाली पर हम दोनों साथ आ रहे हैं.

फिरंगी मल्लाह से सुरैया जान तक, मिलें हिंदोस्तान के 'ठग्स' से

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में सभी सितारों का लुक जारी हो गया है. फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम "खुदाबक्श" है. आमिर "फिरंगी" के किरदार में नजर आएंगे. कटरीना कैफ "सुरैया" का किरदार न‍िभा रही हैं. वहीं दंगल स्टार फातिमा सना शेख "जाफिरा" के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement