तमिल टेलीविजन एक्टर साई प्रशांत ने की आत्महत्या

तमिल एक्टर साई प्रशांत ने आत्महत्या  कर ली. साई ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी.

Advertisement
एक्टर साई प्रशांत एक्टर साई प्रशांत

दीपिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हमें लगता है कि अकेलापन इसकी वजह हो सकती है.' प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

Advertisement

प्रशांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी. 'अन्नामलाई', 'सेल्वी', 'अरासी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 'नेरम', 'तेगीडी' और 'वाडाकरी' जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया .

प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो 'दिल दिल मनाधिल' को होस्ट भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement