एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- बॉयफ्रेंड को सजा जरूर दिलवाना

तमिल सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका ने चेन्नई के पेरावल्लूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने इसके लिए अपने बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
Mary Sheela Jebarani Mary Sheela Jebarani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

तमिल सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका ने चेन्नई के पेरावल्लूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने इसके लिए अपने बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है. मैरी ने  सुसाइड नोट में अपने बॉयफ्रेंड मोहन बाबू को अपनी आत्महत्या के लि‍ए दोष बताया है. यह सुसाइड नोट उसने व्हॉट्सएप जरिए अपनी मां को भेजा है. सुसाइड नोट में मैरी ने मोहन बाबू पर प्रताड़ित करने और बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मैरी और मोहन लिव-इन में रहते थे. मैरी तिरुप्पूर की रहने वाली थीं और वाडापजाना के एक हॉस्टल में रहती थीं. इसी दौरान उसकी मोहन बाबू, जो एक मोबाइल सर्विस सेंटर में काम करता है, से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद उसने पेरावल्लूर स्थित जीकेएम कॉलोनी में किराए पर रूम ले लिया था, जहां वे लिव-इन में रहने लगे.

'सजा जरूर दिलवाना'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी बात पर मैरी और मोहन में विवाद हो गया. इसके बाद मोहन वापस घर लौट गया. अकेले होने की वजह से मैरी तनाव में आ गईं और आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को भेजे व्हॉट्सएप मैसेज में उसने लिखा- "मुझसे शादी न करने और मुझे  प्रताड़ित करने के कारण मैंने मौत चुनी. मेरी मौत के बाद आप उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना." घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोहन की तलाश में जुटी है.

Advertisement

मैरी ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है. लेकिन उसे पहचान 2018 में आई फिल्म मन्नार वागयारा में एक छोटा रोल निभाने की वजह से मिली. इस फिल्म में विमल लीड रोल में थे. उनके साथ आनन्दी, चांदनी तमलीरसन, प्रभु और कार्तिक कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement