83: सामने आया भारत के 'लिट‍िल मास्टर' सुनील गावस्कर का फर्स्ट लुक

कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर का लुक साझा किया है. उन्होंने सुनील गावस्कर की तारीफ में लिखा कि वे बस एक ही आदमी थे जिनसे वेस्ट इंडीज पेसर्स डरते थे.

Advertisement
फिल्म 83 में सुनील गावस्कर का लुक फिल्म 83 में सुनील गावस्कर का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 से सुनील गावस्कर के लुक में एक्टर ताहिर राज भसीन का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इससे पहले फिल्म में कपिल देव के किरदार में एक्टर रणवीर सिंह का लुक जारी किया गया था. दोनों ही एक्टर्स अपने-अपने कैरेक्टर के मुताबिक परफेक्ट लग रहे हैं.

कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर का लुक साझा करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप में एंटर करते हुए, ये बस एक ही आदमी थे जिनसे वेस्ट इंडीज पेसर्स डरते थे. पेश है कपिल देव के पहले शैतान और भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.' पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लुक को निर्माताओं ने काफी हद तक सेम रखने की कोशिश की है.

Advertisement

बात करें कपिल देव के लुक की, तो फिल्म में रणवीर सिंह को बिल्कुल कपिल देव जैसा बनाया गया है. फिल्म से कपिल देव का लुक पहले ही जारी हो चुका है. खुद कपिल देव ने भी रणवीर के लुक की तारीफ की थी. कबीर खान निर्देशित 83 साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

दीपिका ने निभाया कपिल देव की पत्नी का रोल

फिल्म में रणवीर सिंह और ताहिर राज भसीन के अलावा मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी.

फिल्म 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा. यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली फिल्म है जिसे तीन अलग-अलग भाषा में रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement