बैक टू बैक कई हिट्स देने के बाद एक्टर रणवीर सिंह अब जल्द ही फिल्म 83 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म के लिए रणवीर सिंह और उनकी पूरी कास्ट ने बेहिसाब मेहनत की है और ये प्रैक्टिस लगातार जारी है. फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में चल रही है. फिल्म से रणवीर सिंग के कपिल देव लुक के अलावा उनकी प्रैक्टिस और शूटिंग की कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं, और अब निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह और रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा, "लिटिल मास्टर हमें खेलते हुए देखने के लिए इंग्लैंड आए थे." फोटो में रणवीर सिंह, सुनील गावस्कर को हग किए हुए नजर आ रहे हैं और कबीर खान उनके सामने खड़े सेल्फी ले रहे हैं. तस्वीर को 4 घंटे के भीतर कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 भारत द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी है.
फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और उनका लुक काफी पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुका है. रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्म में भी उनकी पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में भी नजर आएंगी.
दीपिका फिल्म पद्मावत के बाद से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. उन्होंने रणवीर सिंह से शादी के लिए कुछ महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान रणवीर लगातार फिल्में करते रहे थे. उनकी अगली फिल्म में वह एसिड विक्टिम की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है.
aajtak.in