आज से 20 साल पहले 30 जून 2000 को फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सुनील शेट्टी भी मोहम्मद अशरफ के किरदार में नजर आए थे. अभिषेक संग अपनी 20 साल पुरानी दोस्ती को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने फोटो साझा की है. उन्होंने अभिषेक को अपना फेवरेट बेबी भी कहा है.
सुनील ने अभिषेक संग थ्रोबैक फोटो साझा करते हुए लिखा- '20 साल और अब भी तुम मेरे फेवरेट बेबी हो AB बेबी'. इसमें दोनों एक्टर्स किसी स्टेडियम में नजर आ रहे हैं. बता दें सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन ने अब तक कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. रिफ्यूजी उनकी पहली फिल्म थी जिसमें दोनों एक साथ नजर आए थे. इसके अलावा एलओसी करगिल, दस, उमराव जान, शूटआउट ऐट लोखंडवाला में भी दोनों थे.
अभिषेक ने भी बताया अपनी पहली फिल्म का एक्सपीरियंस
सुनील के अलावा अभिषेक ने भी एक वीडियो शेयर कर अपनी डेब्यू फिल्म के एक्सपीरियंस को साझा किया हे. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता का शुक्रिया करते हुए कहा कि पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है. रिफ्यूजी भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा. एक न्यूकमर को लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता. जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे. वो केयर करने वाले और अच्छा गाइडेंस देने वाले थे.
बिकिनी में दिखीं Ertugrul Ghazi की एक्ट्रेस, नाराज पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल
बॉलीवुड में अभिषेक के 20 साल पूरे, बोले- लगता है अभी शुरू कर रहा हूं
करीना कपूर ने भी फिल्म में अपना एक शॉट शेयर करते हुए बताया कि सुबह 4 बजे उनका पहला शॉट था. साथ ही यह भी लिखा कि इस फिल्म को करना उनका बेस्ट डिसिजन था.
aajtak.in