नागिन बनने के लिए श्रीदेवी ने लिया था रिस्क, खराब होने वाली थीं आंखें

जब कभी इंडस्ट्री में नागिन के रोल की बात होती है तो जुबां पर एक ही नाम आता और वह है श्रीदेवी. श्रीदेवी ने नगीना फिल्म में नागिन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में उन्होंने असली सांपों के साथ स्टंट किया था.

Advertisement
नगीना फिल्म का एक सीन नगीना फिल्म का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

जब कभी इंडस्ट्री में नागिन के रोल की बात होती है तो जुबां पर एक ही नाम आता और वह है श्रीदेवी. श्रीदेवी ने नगीना फिल्म में नागिन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में उन्होंने असली सांपों के साथ स्टंट किया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी आंखों तक को दांव पर लगा दिया था. बात यहां तक पहुंच गई थी कि उनकी आंखें हमेशा के लिए खराब होने के कगार पर पहुंच गई थी.

Advertisement

दरअसल, फिल्म में नागिन बनने के लिए श्रीदेवी कई तरह के लेंस लगाती थीं जो अलग-अलग कलर के होते थे. खबरों की मानें तो लेंस इस्तेमाल करने से श्रीदेवी की आंखें खराब हो गई थीं. सुनने में ये भी आया था कि डॉक्टर ने उन्हें लेंस के लिए सख्त हिदायत दी थी कि अगर वो वापस लेंस का इस्तेमाल करेंगी तो उनकी आंखों से रोशनी भी जा सकती हैं. सेट पर अक्सर श्रीदेवी अपनी आंखों में दवाइयां डालती थी. श्रीदेवी ने कोरियोग्राफर सरोज खान से नागिन डांस के लिए ट्रेनिंग ली थी.

श्रीदेवी नहीं जया प्रदा थीं पहली पसंद

बता दें कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद श्रीदेवी नहीं थीं. नागिन के रोल के लिए सबसे पहले जया प्रदा को रोल ऑफर किया गया लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में सांप के साथ स्टंट करना है तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा काफी परेशान हो गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस किरदार के लिए वह किसके पास जाए जो इसे सही तरीके से कर पाए. बाद में जब हरमेश ने नागिन का रोल श्रीदेवी को ऑफर किया तो उन्होंने इस रिस्क को लेने के लिए हां कर दिया.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स और दर्शकों ने श्रीदेवी को नागिन के रोल में खूब पसंद किया. इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने उन्हें निगाहें में भी नागिन के रोल में कास्ट किया था. नगीना के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement