मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस दौरान वे फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं. स्मृति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेटे संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की. तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि मां-बेटे ने रंगों से खेलने के बाद ये तस्वीर खिंचाई है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. स्मृति ने कैप्शन में लिखा- मेरे सबसे प्रिय, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. बता दें कि स्मृति ने फोटो के साथ एक और तस्वीर शेयर की. उन्होंने एक ग्रीटिंग कार्ड की तस्वीर शेयर की. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये कार्ड काफी पुराना है और उनके बेटे ने ही उन्हें दिया है. कार्ड पर लिखा हुआ है- I lob you. इसी के साथ ग्रीटिंग पर एक झोपड़ी भी बनी हुई है.
स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के बेटे रवि को किया बर्थडे विश, दी ये सलाह
टीवी क्वीन एकता कपूर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, बनाए हैं 130 से ज्यादा सीरियल्स
बता दें कि एकता कपूर और स्मृति ईरानी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. स्मृति भी एकता के साथ की कई सारी तस्वीरें शेयर करती हैं. कुछ समय पहले ही सरकार ने एकता कपूर को पद्मश्री से नवाजे जाने की घोषणा की है.
aajtak.in