डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर का रविवार को बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ स्टार किड्स शामिल हुए. इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रवि को बर्थडे विश किया है.
स्मृति ईरानी ने अपने अलग अंदाज में रवि को बर्थडे विश किया है. स्मृति ने अपने पोस्ट में बताया कि करीब एक साल पहले वह और एकता कपूर कैसे उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
स्मृति के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने उन्हें लिखा, 'मासी रवि का रोजाना ध्यान रख रही हो. आप इस पर पूरा ध्यान रखना, इससे काम नहीं चलेगा कि उसकी मासी बाल विकास मंत्री है. वह अपनी जॉब घर और ऑफिस में सीरियसली करती हैं.' इसके जवाब में स्मृति ने कहा, 'आपने कल रवि को केक खिलाया था जो उसकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.'
स्मृति ईरान ने रवि का चेहरा सबके साथ शेयर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'जब एकता कपूर रवि का चेहरा दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार हैं.'
राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. उन्होंने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाया था. आज भी स्मृति ईरानी को उनके रोल के लिए याद किया जाता है. एकता कपूर के बैनर तले बना ये शो 8 साल तक चला था. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद स्मृति ईरानी राजनीति में विकास के जरिए जनता की सेवा कर रही हैं.
aajtak.in