पति से अलग होने पर बोलीं श्वेता- सिर्फ मैं कमाने वाली, डिप्रेस नहीं हो सकती

श्वेता ने कहा कि मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं. मुझे कई लोगों को देखना है. मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती. मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है. घऱ में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं. मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं.

Advertisement
श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

टीवी इंडस्ट्री में कई हिट शो कर चुकीं श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही. अब वो अपने पति अभिनव कोहली से अलग रह रही हैं. अभिनव से सेप्रेशन के बारे में हाल में ही श्वेता तिवारी ने बातचीत की और कहा कि वे घर में सिर्फ अकेली कमाने वाली हैं. इसलिए वे डिप्रेस नहीं हो सकती.

मुश्किल दौर से गुजर रही है जिंदगी, पर संभालना होगा

Advertisement

वेबसाइट पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पास वक्त नहीं है कि वे पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें. श्वेता का कहना है कि उनकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसके उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा.

श्वेता ने कहा, 'मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं. मुझे कई लोगों को देखना है. मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती. मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है. घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं. मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं.'

कोरोना वायरस पर KBC का पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

जब रामायण की कास्ट को देखने के लिए घाटों पर जमा हो गई लाखों की भीड़

Advertisement

श्वेता को उनकी बेटी पलक का साथ मिल रहा है. श्वेता को लेकर पलक कहती हैं, 'मेरी मां बहुत ही मजबूत महिला हैं. मेरी मां ही नहीं उन जैसी मजबूत महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है. पर मैं सबकुछ करूंगी जो कि मुझे करना चाहिए. मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रही. मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. मैंने कभी उन्हें कुछ गलत करते नहीं देखा और ऐसे इंसान को आप अपने आप सपोर्ट करने लगते हैं.'

कैसी रही है श्वेता की पर्सनल लाइफ

बता दें कि श्वेता तिवारी के हिस्से में कसौटी जिंदगी जैसा बड़ा शो था, जिसमें वे लीड कैरेक्टर प्ले कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया. वे बिग बॉस में भी नजर आई थीं और जीत भी हासिल किया था.

हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर प्रभावित रही है. पहले उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी. पर शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें उस रिश्ते से अलग होना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी जो भी टूट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement