बिग बॉस 13 में इस बार एंटरटेनमेंट जगत के कई मशहूर सेलेब्स शामिल हुए थे. इनमें दो नाम ऐसे हैं जो कभी एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला. बिग बॉस के घर में आने के बाद दोनों में कम ही लड़ाई देखी गई. बल्कि दोनों फ्रेंडली बॉन्डिंग शेयर करते और अक्सर एक-दूसरे के साथ चैटिंग करते हुए नजर आए. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि जो कपल अब एक दूसरे के साथ नहीं है वो इतनी अच्छी बॉन्डिंग कैसे शेयर कर सकता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा की.
बॉलीवुड लाइफ के साथ हुए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ संग अपने अफेयर और मौजूदा रिलेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बिग बॉस के घर में उनकी दोस्ती और लड़ाई के बाद सब ठीक हो गया. एक्ट्रेस ने कहा- 'पहले तो हमने एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता रखा लेकिन फिर हमारे बीच बहुत बुरी लड़ाई हो गई. लेकिन जब वह सीक्रेट रूम से बाहर आया तो सब कुछ ठीक हो गया.'
'हम दोनों ही बहुत लॉजिकल इंसान हैं. हमारी पसंद भी एक है. हम घूमने-फिरने, स्पेस, बुलेट ट्रेन जैसी चीजों के बारे में बात करते रहते हैं. जब हमने एक दूसरे को डेट करना बंद कर दिया तब भी हमारे बीच ठीक-ठाक रिश्ता बना रहा.' खैर यह तो रही शेफाली जरीवाला की बात. उन्होंने तो यह साफ कह दिया कि उनके और सिद्धार्थ के बीच कभी रिलेशन हुआ करता था और रिलेशन खत्म होने के बाद भी उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी रही थी. दोनों आज भी एक दूसरे के साथ अच्छा रिलेशन निभाते हैं.
सलमान खान ने कोरोना वायरस पर लिखा गाना, जल्द आएगा वीडियो
जामिया छात्रों की गिरफ्तारी पर नाराजगी, बॉलीवुड कलाकार बोले- CAA पर प्रदर्शन अपराध नहीं
शेफाली की प्रेग्नेंसी को लेकर थी खबर
कुछ दिनों पहले शेफाली की प्रेग्नेंसी को लेकर खबर आई थी. दरअसल, पति पराग त्यागी के साथ शेफाली की एक फोटो देखकर लोग उनके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगा रहे थे. बाद में शेफाली ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह ओवरईटिंग का नतीजा था. उन्होंने कुछ ज्यादा खा लिया था. सुनने में यह भी आया है कि शेफाली और पराग जल्द ही एक बच्ची गोद लेने वाले हैं.
aajtak.in