शाहरुख खान ने पूरे किए बॉलीवुड में 28 साल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

पिछले 28 सालों में शाहरुख खान सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक सुपरस्टार के तौर पर पहचान बना चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 28 साल पूरे होने पर फैंस को शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल पूरे कर लिए हैं. साल 1992 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई एक एक्टर के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे. इन 28 सालों में शाहरुख सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक सुपरस्टार के तौर पर पहचान बना चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 28 साल पूरे होने पर फैंस को शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, पता ही नहीं चला कि कब मेरा पैशन मेरा मकसद बन गया और फिर मेरा प्रोफेशन बन गया. आप सभी का शुक्रिया कि आपने मुझे इतने सालों तक आपको एंटरटेन करने का मौका दिया. मुझे लगता है कि मेरे प्रोफेशनलिज्म से ज्यादा मेरा पैशन वो एक अहम फैक्टर बनेगा जिसके चलते मैं आगे आने वाले सालों में भी मैं आपका मनोरंजन करता रहूंगा.

करियर के शुरुआती दौर में किए थे शाहरुख ने कई नेगेटिव किरदार

बता दें कि शाहरुख ने एक आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. वे पहले टीवी सीरियल्स में नजर आए और साल 1992 में उन्होंने फिल्म दीवाना के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई नेगेटिव रोल्स निभाए. वे बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे.

Advertisement

इसके बाद शाहरुख ने अपने आपको रोमैंटिक हीरो के तौर पर स्थापित किया और दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कल हो ना हो, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड ही नहीं ग्लोबल स्तर पर भी सुपरस्टार साबित हुए. शाहरुख की पिछली फिल्म जीरो थी जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद से शाहरुख ने अब तक अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement