सुशांत की मौत से दुखी शाहरुख- वो मुझे बहुत प्यार करता था, हमेशा याद आएगा

शाहरुख खान को इस समय सुशांत सिंह राजपूत की बहुत याद आ रही है. उन्हें एक्टर की वो एनर्जी याद आ रही है जिसे देख फैंस भी उनके दीवाने हुआ करते थे.

Advertisement
सशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान सशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल है कि बॉलीवुड के जगमगाते सितारे ने यूं हर किसी को अलविदा कह दिया. एक्टर के चले जाने के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक्टर शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए स्पेशल पोस्ट लिखी है.

Advertisement

किंग खान ने किया सुशांत को याद

शाहरुख खान को इस समय सुशांत सिंह राजपूत की बहुत याद आ रही है. वो मुझे बहुत प्यार करता था. मैं उसे बहुत याद करूंगा. शाहरुख को सुशांत की वो एनर्जी याद आ रही है जिसे देख फैंस भी उनके दीवाने हुआ करते थे. शाहरुख खान ने अल्लाह से दुआ मांगी है कि एक्टर की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.

अनिल कपूर का जरूरी संदेश

वही एक्टर अनिल कपूर ने भी सुशांत सिंह राजपूत के जाने पर अपना शोक प्रकट किया है. अनिल कपूर कहते हैं- मैं सुशांत सिंह राजपूत को निजी तौर पर तो नहीं जानता था लेकिन उनकी फिल्मों को देखने के बाद मुझे यह पता था कि वह बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं. असल में जब कोई इंसान डिप्रेशन में चले जाता है यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि वह कैसा महसूस कर रहा है. वो इस समय कौन से दौर से गुजर रहा है. मेरी आप सभी से यही अपील है अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आप डिप्रेशन में जा रहे हैं तो प्लीज अपने परिवार से या फिर अपने किसी भरोसेमंद दोस्त से अपनी परेशानियों को शेयर करें.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के घर नहीं मिला सुसाइड नोट, फ्लैट में रहते थे 4 लोग

एक्टर सुशांत के मामा ने जताया शक, बोले- नहीं कर सकता सुसाइड, न्यायिक जांच हो

वैसे ऐसी ही कुछ पोस्ट रिचा चड्ढा ने भी थी लिखी थी. उन्होंने इस बात का दुख जताया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मुश्किल घड़ी में किसी से बात नहीं की. किसी के साथ भी अपनी परेशानी शेयर नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement