सबसे पहले भारत की 6 भाषाओं में रिलीज होने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का गाना अरबी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
दुबई में हुए टोइफा अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर शाहरुख खान के साथ मशहूर अरबिक सिंगर ग्रिनी ने 'फैन' फिल्म के गाने को अरबी भाषा में गाया और अब यूएई की सड़कों पर आपको यह गाना इसी भाषा में सुनने को मिल सकता है.
वैसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले ऐसा पहले भी हुआ है जब एक गाने को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया हो जैसे की 'धूम 3' फिल्म का गाना 'धूम मचाले' अरबी, स्पेनिश और थाई भाषाओं में रिलीज किया गया था जिससे की ग्लोबल मार्किट में अच्छा प्रोमोशन हो सके.
विशाल शेखर के संगीत में इस गाने को बनाया गया है. शाहरुख खान की यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी.
दीपिका शर्मा