अब अरबी भाषा में रिलीज होगा शाहरुख का 'जबरा फैन'

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'फैन' का टाइटल सॉन्ग 'जबरा फैन' अब अरबी में भी रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement
फिल्म 'फैन' फिल्म 'फैन'

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

सबसे पहले भारत की 6 भाषाओं में रिलीज होने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का गाना अरबी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.

दुबई में हुए टोइफा अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर शाहरुख खान के साथ मशहूर अरबिक सिंगर ग्रिनी ने 'फैन' फिल्म के गाने को अरबी भाषा में गाया और अब यूएई की सड़कों पर आपको यह गाना इसी भाषा में सुनने को मिल सकता है.

Advertisement

वैसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले ऐसा पहले भी हुआ है जब एक गाने को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया हो जैसे की 'धूम 3' फिल्म का गाना 'धूम मचाले' अरबी, स्पेनिश और थाई भाषाओं में रिलीज किया गया था जिससे की ग्लोबल मार्किट में अच्छा प्रोमोशन हो सके.

विशाल शेखर के संगीत में इस गाने को बनाया गया है. शाहरुख खान की यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement