बेटी की डिलीवरी के बाद समीरा रेड्डी ने किया पोस्ट, तस्वीर शेयर कर बताई आपबीती

समीरा रेड्डी और उनके पति अक्षय वरदे ने 5 दिन पहले अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है. अब समीरा ने नई मांओं को प्रेरित करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी के बाद की तस्वीरें शेयर की और अपनी आपबीती बताई.

Advertisement
समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

समीरा रेड्डी और उनके पति अक्षय वरदे ने 5 दिन पहले अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है. अब समीरा ने नई मांओं को प्रेरित करने के लिए इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी के बाद की एक तस्वीर शेयर की और अपनी आपबीती बताई. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे #imperfectlyperfect कैंपेन के तहत मैंने वादा किया था कि मैं अपनी पोस्ट प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताऊंगी तो ये लो. जब सी सेक्शन की बात आती है तो किसी की भी बॉडी के लिए ये मुश्किल होता है क्योंकि आपके शरीर में लगे टांकें बुरी तरह दुखते हैं. कोई भी आपको उन रातों के लिए तैयार नहीं कर सकता जब आप अपने बच्चे को पूरा समय दूध पिलाते हो और आपका शरीर थकाने के मारे जवाब दे जाता है. आपके पेट की सूजन जाने में थोड़ा समय लेती है और ये मेरी डिलीवरी के बाद का 5वां दिन है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी बेटी को पाकर बेहद खुश हूं लेकिन मैं अपने अंदर के सभी बदलावों के चलते अपने आप को हार्मोनल रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रही हूं. ये सब ठीक हो जाएगा और यही सोचकर आपको आगे बढ़ना है.'

बता दें कि समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को अपनी बेटी को मुंबई के बीम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जन्म दिया था. साल 2015 में बेटे के जन्म के बाद बढे़ वजन और पोस्ट प्रेगनेंसी डिप्रेशन से जूझने के बाद समीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था. फिल्मों की बात करें तो समीरा को साल 2012 में आई फिल्म तेज में आखिरी बार देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement