वजन घटाने में गुजर गया समीरा रेड्डी का टीनएज, एक्ट्रेस की ये फोटो पोस्ट वायरल

समीरा रेड्डी ने अपने टीनएज के टाइम की एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि ओवरसाइज होने की वजह से कैसे उनका टीनएज काफी तनाव भरा रहा.

Advertisement
समीरा ऱेड्डी (फोटो: इंस्टाग्राम) समीरा ऱेड्डी (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

समीरा रेड्डी ने शादी के बाद से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वह दूसरी बार मां बनी हैं.

समीरा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. दूसरी बार प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा ने अंडर वाटर फोटोशूट भी कराया. समीरा लगातार प्रेगनेंसी और दूसरी बार मां बनने के अनुभव को साझा कर रही हैं. अब समीरा ने टीनएज के टाइम की एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि ओवरसाइज होने की वजह से उनका टीनएज काफी तनाव भरा रहा है. इसके साथ ही उन्हें डर था कि लोग उन्हें इस तरह स्वीकार करेंगे या नहीं.

Advertisement

तस्वीर में समीरा ओवर साइज नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी हैं. फोटो के साथ समीरा ने लिखा, ''पहचानो कौन? उम्र 13 साल. क्लास में सबसे लंबी जो उसके लिए काफी अजीब था. काश किसी ने मुझे खुद को प्यार करना सिखाया होता. मैंने अपना पूरा टीनएज, लोग मुझे स्वीकार करेंगे कि नहीं और वजन घटाने में गुजार दिया.''  

इस पोस्ट से पहले समीरा ने अपनी दूसरी बार मां बनने के अनुभव को साझा किया था. उन्होंने बताया था, ''जब सी सेक्शन की बात आती है तो किसी की भी बॉडी के लिए ये मुश्किल होता है. क्योंकि आपके शरीर में लगे टांकें बुरी तरह दुखते हैं."

"कोई भी आपको उन रातों के लिए तैयार नहीं कर सकता जब आप अपने बच्चे को पूरा समय दूध पिलाते हों और आपका शरीर थकान के मारे जवाब दे जाता है. आपके पेट की सूजन जाने में थोड़ा समय लेती है और ये मेरी डिलीवरी के बाद का 5वां दिन है.''

Advertisement

बताते चलें कि समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को अपनी बेटी को मुंबई के बीम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जन्म दिया था. साल 2015 में बेटे के जन्म के बाद बढ़े वजन और पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन से जूझने के बाद समीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए थे. समीरा लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार 2012 में आई फिल्म तेज में दिखी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement