फ‍ि‍र धूम मचाएगा सलमान का पॉपुलर सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना'

Salman Khan song o o jane jana सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म में 21 साल पुराना लोकप्रिय गाना ओ ओ जाने जाना नए रूप में सुनाई देगा. गाने के दो वर्जन को फिल्म में इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

Advertisement
सलमान का पॉपुलर सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' सलमान का पॉपुलर सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का एक गाना 21 साल बाद वापस से धूम मचाने वाला है. 1998 में आई इस फिल्म का गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बोल हैं ओ ओ जाने जाना. इस गाने में सलमान शर्टलेस नजर आए थे. अब इसका रिक्रिएशन किया जा रहा है, जिसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ डांस करती नजर आएंगे.

Advertisement

बॉलीवुड में पुराने सुपरहिट गानों को रीक्रिएट करने का चलन चल पड़ा है. इस लिस्ट में सलमान की फिल्म का एक और सुपरहिट सॉन्ग जुड़ने जा रहा है. ''ओ ओ जाने जाना ढूंढे तुझे दीवाना'' गाना लगभग सबने सुना है, जिसमें सलमान खान शर्टलेस होकर स्टेज पर खूब डांस करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार नब्बे के दशक के इस सुपरहिट गाने को रीक्रिएट करने की तैयारी चल रही है. एक रिपोर्ट की माने तो सूरज पंचोली और कटरीना कैफ की बहन इसाबेल की फिल्म में गाने का रीक्रिएटेड वर्जन सुनाई देगा.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म में इस गाने को फिल्माया जाएगा. गाने के दो वर्जन को फिल्म में इंट्रोड्यूस किया जाएगा. पहला, फिल्म में सूरज पंचोली के इंट्रोडक्शन टाइम पर तो दूसरे को प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कटरीना कैफ परफॉर्म करेंगे. जानकारी के अनुसार गाने को फिल्माने के लिए बहुत बड़ा सेट तैयार किया जाएगा. बता दें कि प्यार किया तो डरना क्या फिल्म के इस गाने को मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग का खिताब मिला था.

Advertisement

'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. उस समय 'ओ ओ जाने जाना' गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने को कमाल खान ने गाया था. रिपोर्ट के अनुसार कमाल खान ही इस गाने के मॉडर्न वर्जन को गाएंगे. इस गाने को जतिन-ललित की जोड़ी ने कंपोज किया था. हालांकि, इस गाने के मॉडर्न वर्जन को कौन कंपोज करेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है. सूरज पंचोली-इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म का टेंटेटिव नाम टाइम टू डांस रखा गया है. इसका निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement