9 साल बाद रैम्प पर सलमान-कैट की जोड़ी, डिजाइनर ने पोस्ट किया वीडियो

कटरीना इस बार मनीष के अगस्त, 2018 के कलेक्शन के लिए वॉक करेंगी.

Advertisement
सलमान-कटरीना सलमान-कटरीना

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

सलमान खान-कटरीना कैफ की जोड़ी को पर्दे पर कई बार देखा गया है. लेकिन ये जोड़ी जल्द रैम्प पर जलवे बिखेरती नजर आएगी. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सलमान खान-कटरीना 9 साल बाद ड‍िजानर मनीष मल्होत्रा के ल‍िए रैम्प पर बतौर शो स्टॉपर नजर आएंगे.

बॉलीवुड स्टार्स के पसंदीदा ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कटरीना का रैम्प पर वॉक करते हुए एक वीड‍ियो भी शेयर किया है. इस वीड‍ियो में कटरीना स‍िल्वर ड्रेस में बेहद खूबसूरत द‍िखाई दे रही हैं. कटरीना इस बार मनीष के अगस्त, 2018 के कलेक्शन के लिए वॉक करेंगी.

Advertisement

जब शिल्पा ने खोल दिए सलमान की शर्ट के बटन, बाद में कहा- बंद करो

बता दें प‍िछले दिनों मिजवां फैशन शो में रणबीर-दीप‍िका ब्रेकअप के बाद साथ रैम्प पर द‍िखाई द‍िए थे. एक बार फिर एक्स लवर कटरीना-सलमान की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement