रुबीना संग क्यों हुआ था ब्रेकअप, पहली बार अविनाश सचदेव ने बताई वजह

डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 में इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री में एक जोड़ी टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक पुरुषवानी का नाम चर्चा में है. एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की.

Advertisement
रुबीना दिलाइक-अविनाश सचदेव रुबीना दिलाइक-अविनाश सचदेव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 में इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री में टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक पुरुषवानी का नाम चर्चा में है. शो में इस बार एक्स-कपल्स की एंट्री ने शो को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने दोनों के ब्रेकअप की वजह का भी जिक्र किया.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में अविनाश ने बताया कि वे और रुबीना अब टच में नहीं हैं. उन्होंने कहा,"हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में एक दूसरे को इग्नोर नहीं करते. लेकिन हमारे बीच नॉर्मल हाय और हाउ आर यू के आगे कोई बात नहीं होती."

उन्होंने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा,"रुबीना और मैं जिंदगी की हर चीज को लेकर बहुत इनसिक्योर थे. हम एक-दूसरे को कभी स्पेस नहीं देते थे." "मैं बहुत लकी हूं कि मेरी जिंदगी में पलक है. वो मुझे अच्छी तरह समझती हैं."

बता दें कि अविनाश और रुबीना ने 2013 में ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद अविनाश ने को-स्टार शालमाली देसाई से 2015 में शादी कर ली. हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई और 2017 में दोनों अलग हो गए. रुबीना ने भी साल 2018 में बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अविनाश इन दिनों 'मैं भी अर्धांगिनी' सीरियल में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement