10 साल की उम्र में रति ने शुरू की मॉडलिंग, घरेलू हिंसा के बाद तोड़ी थी शादी

रति अग्निहोत्री ने पारिवारिक जीवन को संतुलित रूप से चलाने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी. रति ने अपने पति और परिवार के लिए इंडस्ट्री छोड़ी थी लेकिन उन्हें कुछ ही वक्त बाद पति का दूसरा रंग नजर आ गया.

Advertisement
रति अग्निहोत्री रति अग्निहोत्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

लग्जरी और चमक-दमक भरी दुनिया में रहने सिने स्टार्स की निजी जिंदगी में बहुत कुछ चलता रहता है. कुछ चीजें खुलकर दुनिया में सामने आती हैं और कई नहीं आती हैं. पर्दे पर ग्लैमरस दिखने वाले स्टार्स की निजी जिंदगी कई बार बहुत परेशानी भरी होती है. ऐसी ही जिंदगी जी है एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने. 58 वर्षीय रति अग्निहोत्री ने निजी जिंदगी में बहुत कुछ सहा है.

Advertisement

रति के करियर की शुरुआत 1979 में हुई थी. रति ने 10 साल की उम्र में शुरू की थी मॉडलिंग. उन्होंने तमिल फिल्म Puthiya Vaarpugal से शुरुआत की थी. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1981 में किया. फिल्म का नाम था एक दूजे के लिए. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट रही और इसके बाद रति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

1980 तक रति फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना सितारा बन चुकी थीं. इसी बीच उनकी मुलाकात मुंबई के आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से मुलाकात हुई. दोनों एक इवेंट में मिले थे, दोनों के माता-पिता हालांकि इस रिश्ते के खिलाफ थे. बावजूद इसके वे एक दूसरे को डेट करते रहे और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली.

9 फरवरी 1985 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. रति ने अपने पारिवारिक जीवन को संतुलित रूप से चलाने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी. रति ने अपने पति और परिवार के लिए इंडस्ट्री छोड़ी थी लेकिन उन्हें कुछ ही वक्त बाद पति का दूसरा रंग नजर आ गया. रति का पति उनके साथ घरेलू हिंसा करता था. ऐसी खबरें सामने आईं कि रति खुद को बचाने के लिए पूरे घर में दौड़ा करती थीं.

Advertisement

बच्चा होने के बाद भी नहीं बदले रति के दिन

1986 में उनके परिवार में एक नन्हा मेहमान आया. उनका इकलौता बेटा तनुज वीरवानी. हालांकि परिवार में एक बच्चा आने के बाद भी चीजें नहीं बदलीं. रति अपने पति के इन अत्याचारों को 30 साल तक झेलती रहीं. वह भीतर ही भीतर घुट रही थीं लेकिन वह बाहर हमेशा खुद को खुश दिखाने का प्रयास करती रहतीं. एक अखबार को दिए बयान में रति ने कहा, "मुझे लगता था कि मैं पिटते पिटते ही मर जाऊंगी."

पति के खिलाफ रति ने कराई शिकायत

14 मार्च 2015 को रति ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया हालांकि रति के भीतर इस बात का दुख हमेशा रहा कि उन्होंने जिसके लिए इतना कुछ छोड़ा उसने उन्हें जख्मों के सिवा कुछ नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement