कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आम लोगों से लेकर खास तबका घर में समय बिताने को मजबूर है. हालांकि सोशल मीडिया के सहारे कई स्टार्स फैंस को अपडेट्स दे रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने भी फ्री टाइम का सदुपयोग करते हुए फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. रणवीर ने ये भी बताया कि दीपिका पादुकोण आइसोलेशन में पियानो बजाना सीख रही हैं.
रणवीर से ये पूछा गया कि आखिर वे कोरोना खतरे के बीच घर पर अपना समय कैसे बिता रहे हैं? इस पर रणवीर ने दीपिका पादुकोण की एक शेयर की जिसमें वे पियानो के साथ देखी जा सकती हैं. रणवीर ने लिखा, 'हम खा रहे हैं, सो रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं और दीपिका पियानो सीखने की कोशिश कर रही है.' इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में पियानो के ऊपर एक मैगजीन कवर को भी देखा जा सकता है. 2016 के इस मैगजीन कवर में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
कोरोना के चलते खिसक चुकी है रणवीर की फिल्म की डेट
इससे पहले कोरोना के खतरे के बीच रणवीर सिंह ने एक फनी पोस्ट भी शेयर किया था. इस तस्वीर में रणवीर बड़े बालों और खतरनाक आंखों के साथ नजर आ रहे थे. उन्होंने कल यानि 22 मार्च को पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ कोरोना कमांडोज के लिए बालकनी से तालियां भी बजाई थीं वही दीपिका ने इस दौरान घंटी बजाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट 10 अप्रैल थी लेकिन कोरोना के हाहाकार के चलते फिल्म की रिलीज डेट खिसका दी गई है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
रणवीर इसके अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में वे विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे. रणवीर इसके अलावा फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं.
aajtak.in