कोरोना के चलते घर में एंजॉय कर रहे रणवीर सिंह, एक पुराने प्ले का पोस्टर किया शेयर

कोरोना वायरस के चलते एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों घर पर आराम फरमा रहे हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से मुखातिब हो रहे हैं और अपने थियेटर के दिनों के अनुभव शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया का हाल काफी बुरा हो गया है. ये वायरस भारत में भी पिछले कुछ दिनों से तेजी से पांव पसारने लग गया है. इसके चलते देशभर के लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. सभी काफी सतर्क हो गए हैं. बॉलीवुड सितारे भी घर पर समय बिता रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह घर में टाइमपास के लिए सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे हैं. वे कई सारी पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक पुराने प्ले के पोस्टर की तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

एक्टर ने अपने एक पुराने इंग्लिश प्ले का पोस्टर शेयर किया है. प्ले का नाम है कैरी ऑन ऐट द कीहोल. इस प्ले का निर्देशन दिनकर जैन ने किया था और इसमें दर्शन जरिवाला, कमालिका गुहा, चारूदत्ता भागवत, सांची पेशवानी, पायल कपूर और रणवीर सिंह थे. रणवीर तस्वीर में ब्लू टीशर्ट पहने और कैप लगाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ रणवीर सिंह ने लिखा- 'पुरानी तस्वीरों की छानबीन कर रहा हूं. एक शानदार तस्वीर मिली. मैं इन दिनों को कभी नहीं भूल सकता.' बता दें कि एक्टर विक्की कौशन ने पोस्टर पर कमेंट किया है. इसके अलावा जोया अख्तर ने पोस्टर देखने के बाद रणवीर को साथ में प्ले करने के लिए इनवाइट किया है.

कोरोना के चलते घर में बेटे अरहान संग समय बिता रहीं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो

Advertisement

दीपिका-रणवीर कर रहे क्वारनटीन, वीडियो शेयर कर दी फैन्स को एक झलक

2010 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि रणवीर ने इस प्ले में काम अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले किया था. रणवीर ने साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात में अनुष्का शर्मा के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी और उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स जीते थे. इसके बाद ने एक्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज वे इंडस्ट्री में सबसे तेजी से ग्रो करने वाले स्टार्स में शामिल हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के 230 से ज्यादा केस भारत में हो चुके हैं. देश के कई जगहों पर मॉल, सिनेमाहॉल और मार्केट बंद कर दी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement