रामायण के समय कितनी मिलती थी सैलरी, खुद 'लक्ष्मण' ने बताया

रामायण सीरियल की शूटिंग 1987 में हुई थी. सुनील ने कहा कि फीस बहुत कम हुआ करती थी. सुनील ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि उन दिनों खर्चे बहुत ज्यादा नहीं हुआ करते थे.

Advertisement
सुनील लहरी सुनील लहरी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जबरदस्त टीआरपी देने का रिकॉर्ड बना चुके धारावाहिक रामायण के बेहिसाब किस्से हैं. पर्दे के आगे की कहानियों के अलावा पर्दे के पीछे की की भी ढेरों कहानियां हैं. ये कहानियां न सिर्फ काफी दिलचस्प हैं बल्कि हमें ये भी अहसास कराती हैं कि उस दौर में चीजें किस तरह हुआ करती थीं. रामानंद सागर की रामायण ने कलाकारों को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी दी कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लग गए.

Advertisement

शो में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया खुद कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि जब वह गावों और कस्बों में जाया करते थे तो लोग किस तरह उनके पैर पकड़ लेते थे. जाहिर है कि पॉपुलैरिटी के इस लेवल की तुलना किसी अन्य चीज से नहीं की जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस दौर में इन कलाकारों को जीतोड़ मेहनत करने के लिए कितने पैसे मिला करते थे? आज तक के साथ खास बातचीत में सुनील लहरी ने ये राज खोला.

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने बताया, "बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे. तब इतना खर्चा भी नहीं था आज के जमाने की तरह." सुनील ने सीधे तौर पर नंबर्स तो नहीं बताए कि उन्हें कितने रुपये मिला करते थे लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम हुआ करती थी. सुनील ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि उन दिनों खर्चे बहुत ज्यादा नहीं हुआ करते थे. बता दें कि रामायण सीरियल की शूटिंग 1987 में हुई थी.

Advertisement

जब सास जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू

100 रु. शगुन लेकर शुरू किया था महाभारत के भीम ने करियर, ऐसे मिली पहचान

पूरा शो करके भी नहीं बना सकते थे घर

सुनील ने बताया, "हालांकि आज आज कोई एक्टर एक शो करके घर बना सकता है. लेकिन तब हम पूरी रामायण करके भी घर बनाने की नहीं सोच सकते थे. आज की तरह पहले लाइफ को सिक्योर रखने जैसी सोच भी नहीं थी. आज समय नई सोच से आगे बढ़ रहा है." जिस तेजी से मनोरंजन जगत लगातार आगे बढ़ रहा है उसकी सुनील लहरी ने तारीफ की. बता दें कि रामानंद सागर की रामायण को दूरदर्शन लॉकडाउन के दौरान पुनः प्रसारित कर रहा है और दर्शक इसका खूब आनंद उठा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement