रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण ने लॉकडाउन के इस वक्त में कामयाबी का इतिहास रच दिया है. रामायण ने TRP के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. इस रामायण में माता सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रामायण के अलावा जो अन्य रामायण बनी हैं उनमें सीता का किरदार किसने निभाया था?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (रामायण 2001-2002)
बलदेव राज चोपड़ा और रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने इस शो में नीतीश भारद्वाज ने राम का किरदार तो वहीं सुरेंद्र पाल ने रावण का किरदार निभाया था. जी टीवी के इस शो में स्मृति ईरानी सीता के रोल में नजर आई थीं. जबकि एक्टर गजेंद्र चौहान ने दशरथ का रोल प्ले किया था.
बी आर चोपड़ा की ये कोशिश थी कि जैसी शोहरत रामानंद सागर की रामायण को मिली है वैसे ही शोहरत इस रामायण को भी मिले, हालांकि इस रामायण को उतनी शोहरत तो नहीं मिल पाई, लेकिन दर्शकों का प्यार जरूर मिला और लोगों को इस शो के किरदार भी पसंद आए.
ये वही दौर था जब स्मृति ईरानी ने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी किया था. इसमें स्मृति ईरानी, तुलसी वीरानी के रोल में नज़र आई थीं और इस शो में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था और स्मृति एक आदर्श बहू के रूप में पूरा देश में फेमस हो गई थीं.
दीपिका चिखलिया- रामायण (1987)
रामानंद सागर की ये रामायण आजतक बनी सारी रामायणों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रामायण है. इस सीरियल में सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया और कई लोग उन्हें वाकई माता सीता समझकर पूजने भी लग गए. 30 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद जब ये रामायण दोबारा से दूरदर्शन पर प्रसारित की गई तो लोगों का इस रामायण को पहले से ज्यादा प्यार मिला.
सीता के रूप में लाखों करोड़ों दिलों को जीतने के बाद दीपिका चिखलिया अब अपनी नई फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू का किरदार निभाने जा रही हैं. फिल्म सरोजिनी में लीड रोल निभा रही दीपिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर कर चुकी हैं.
नम्रता थापा- रावण (2006)
साल 2006 में जी टीवी पर सीरियल रावण दिखाया था, इस शो में सीता का किरदार नम्रता थापा ने निभाया था जबकि राम के किरदार में दिवाकर पुंडीर नजर आए थे, तो वहीं रावण का किरदार नरेंद्र झा ने किया था. ये शो रामायण पर ही आधारित था लेकिन इसे रावण के दृष्टिकोण से बनाया गया था. इस शो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि सीता का हरण करने वाले रावण की मनोदशा कैसी थी. आखिर रावण, लंकापति रावण कैसे बना. कैसे शिवभक्त होते हुए भी उसके अंदर के अहंकार ने उसे घेर लिया. इस शो का निर्देशन रंजन सिंह ने किया था
मदिराक्षी मुंडले- सिया के राम (2015)
साल 2015 में रामायण को एक अलग ढंग से बनाने की कोशिश की गई और इस सीरियल का नाम रखा गया सिया के राम, इस सीरियल की खास बात ये थी कि इसमें सीता की नज़र से रामायण को दिखाने की कोशिश की गई थी.
मदिराक्षी मुंडले ने इस सीरियल में सीता का किरदार निभाया था जबकि आशीष शर्मा राम के किरदार में नज़र आए थे और ये सीरियल दर्शकों को काफी पसंद भी आया. सीरियल सिया के राम मदिराक्षी मुंडले के करियर का पहला टीवी सीरियल था और इस रोल के लिए उन्हे दर्शकों की काफी प्रशंसा भी मिली थी और प्यार भी.
देबिना बनर्जी- रामायण (2008)
सागर आर्ट्स के बैनर तले साल 2008 में एक और रामायण बनाई गई और इस बार रामायण में देबिना बनर्जी सीता के रोल में और गुरमीत चौधरी राम के किरदार में नज़र आए. इस रामायण को रामानंद सागर जी के बेटे आनंद सागर ने बनाया था. इस रामायण को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला जिससे देबिना और गुरमीत चौधरी की जोड़ी हिट हो गई.
इस सीरियल के दौरान ही गुरुमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी और बाद में साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी. ये सीरियल देबिना और गुरमीत दोनों के करियर का पहला बड़ा सीरियल था जिसकी सफलता ने दोनों के करियर में काफी मदद की.
शिव्या पठानिया- राम सिया के लवकुश (2019)
इस शो का प्रसारण इस साल फरवरी में बंद हुआ है. इस शो में सीता का किरदार शिव्या पठानिया ने निभाया था जब राम के रोल में हिंमाशु सोनी नज़र आए थे, इस सीरियल को लव-कुश की नज़र से बनाया गया था.
यह शो 5 अगस्त 2019 से 10 फरवरी 2020 तक कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ. इस शो के कुल 141 एपिसोड्स टेलीकॉस्ट हुए जिसका निर्देशन सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने किया था.
आयुष्मान की तरह ही उनका बेटा भी है टैलेंटेड, गिटार बजाते फोटो आई सामने
KRK ने पति-पत्नी से की कोरोना की तुलना, ट्रोल्स बोले- थकेला जोक मारा है
शिल्पा मुखर्जी- जय हनुमान (1997)
साल 1997 में संजय खान का हिट टीवी शो जय हनुमान शुरू हुआ था. इस सीरियल में सीता का किरदार ऐक्ट्रेस शिल्पा मुखर्जी ने निभाया था, शिल्पा अब एक्टिंग की दुनिया को छोड़ प्रोफेशनल फ्रीलांस फोटोग्राफर बन चुकी हैं.
जयदीप शुक्ला