बॉक्स ऑफिस पर 'रमन राघव 2.0' का जलवा रहा फीका

फिल्म 'रमन राघव 2.0' शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. अाइए जानते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाई है.

Advertisement
'रमन राघव 2.0' 'रमन राघव 2.0'

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

अनुराग कश्यप निर्देशित 'रमन राघव 2.0' ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में अपने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की नवाजुद्दीन सिद्दि‍की अभिनीत फिल्म कुख्यात मनोरोगी रमन राघव से प्रेरित है, जिसने मुंबई में 1960 के दशक के दौरान सिलसिलेवार तरीके से हत्याएं कर दी.

फिल्म निर्माता के बयान के मुताबिक, फिल्म 'रमन राघव 2.0' ने शुक्रवार को 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म भारत के 770 सिनेमाघरों में दिखाई गई.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, 'फिल्म 'रमन राघव 2.0' की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. अन्य रिलीज मुसीबत में हैं. बॉक्स ऑफिस पर बुरा सप्ताहांत.'

फिल्म 'जुनूनियत' और हॉलीवुड फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे : रिसर्जेस' सहित छह अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई. हालांकि समीक्षकों ने 'रमन राघव 2.0' में न केवल नवाजुद्दीन के अभिनय की प्रशंसा की, बल्कि उन्होंने विक्की कौशल के अभिनय को भी सराहा.

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया गया है. इसमें विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मांतेना प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement