राम के रोल से कमाई थी शोहरत, 30 साल बाद ऐसा दिखता है ये एक्टर

टीवी एक्टर अरुण गोविल को रामायण सीरियल से काफी शोहरत मिली, लेकिन कहीं न कहीं उस रोल के बाद उनका करियर डाउन फॉल में चल गया. अब 30 साल बाद ये एक्टर ऐसे दिखते हैं कि पहचानना मुश्क‍िल है...

Advertisement
टीवी एक्टर अरुण गोविल टीवी एक्टर अरुण गोविल

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

टीवी एक्टर अरुण गोविल को रामायण सीरियल से काफी शोहरत मिली, लेकिन कहीं न कहीं उस रोल के बाद उनका करियर डाउन फॉल में चल गया. अब 30 साल बाद ये एक्टर ऐसे दिखते हैं कि पहचानना मुश्क‍िल है. 12 जनवरी को अपना 60वां बर्थ डे मना रहे हैं.

डायरेक्टर रामानंद सागर के शो 'रामायण' से अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल का शो 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक चला था. 'रामायण' को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पांच महाद्वीपों में दिखाया गया था.

Advertisement

'धरती की गोद' में दिखेंगे छोटे पर्दे के भगवान राम

बता दें कि 12 जनवरी 1958 को मेरठ में जन्‍में अरुण गोविल टीवी के काफी चर्चित चेहरा रहे हैं. स्‍कूल के दिनों में अरुण गोविल थिएटर करते थे. मेरठ से अरुण एक्ट‍िंग करियर बनाने मुंबई आए थे. यहां बता दें कि अरुण मुंबई आकर अपने भाई के बिजनेस में हाथ बटांते थे. साल 1977 में अरुण ने फिल्‍म 'पहेली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अरुण की मुलाकात रामानंद सागर से हुई. रामानंद सागर ने धारावाहिक 'विक्रम और बेताल' में अरुण को राजा विक्रमादित्‍य का लीड रोल मिला.

रामायण के अलावा अरुण गोविल ने 'लव कुश', 'कैसे कहूं', 'बसेरा', 'मशाल', 'बुद्ध', 'अपराजिता', 'अंतराल' और 'कारावास' जैसे कई शो में एक्टिंग की है. राम का रोल प्ले करने के बाद अरुण ने 9-10 साल के लिए खुद को एक्‍टिंग से दूर कर लिया था. उसके बाद वो सीरियल में कम ही नजर आए और बाद में अरुण ने प्रोडक्‍शन शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement