'धरती की गोद' में दिखेंगे छोटे पर्दे के भगवान राम

मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल करने वाले एक्टर अरूण गोविल फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. अरुण गोविल 'धरती की गोद में’ नाम के सीरियल से वापसी करने जा रहे हैं.

Advertisement
अरुण गोविल (फाइल फोटो) अरुण गोविल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल करने वाले एक्टर अरूण गोविल फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. अरुण गोविल 'धरती की गोद में’ नाम के सीरियल से वापसी करने जा रहे हैं.

सीरियल में गोविल का रोल दर्शक अगस्त के आखिरी हफ्ते में देख सकेंगे क्योंकि उनका रोल उसी हफ्ते के एपिसोड से आना शुरू होगा. 57 साल के अरुण गोविल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'सीरियल के प्रोड्यूसर्स ने मुझसे संपर्क किया और जोर दिया कि मैं इसमें एक गाइड की छोटी भूमिका निभाउं क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि मैं दर्शकों से सही ढंग से जुड़ सकता हूं. उन्होंने कहा, 'सोचने के बाद मैंने इस रोल को स्वीकार किया और कुछ एपिसोड की शूटिंग कर ली गई है.'

Advertisement

 वह ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी के मार्गदर्शन में कुछ सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं. उनका मानना है कि गांवों में रहने वाले लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है. गोविल हिंदी और दूसरी भाषाओं की कई फिल्मों काम कर चुके हैं.

इनपुट: PTI

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement