बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी, हरियाणवी और पंजाबी गानें अकसर यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन तीनों म्यूजिक इंडस्ट्री के गाने हमेशा वायरल कैटेगरी की लिस्ट में बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों एक राजस्थानी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है.
इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना था. यू-ट्यूब पर इस गाने को 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
दिलचस्प बात यह है कि यह एक भक्ति गाना है इसके बावजूद इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने का नाम है... 'ले फोटू ले'. इस गाने को राजस्थानी सिंगर नीलू रंगीली ने गाया है. इस गाने को गोरी नगौरी और कुमार गौरव पर फिल्माया गया है.
इस गाने पर गोरी नागोरी का डांस काफी पसंद किया जा रहा है. इनका डांस काफी एनर्जेटिक है. साथ ही गाने का म्यूजिक भी जिकजैक वाला है. यही कारण है कि शादी-पार्टियों में यह गाना प्रमुखता से प्ले किया जाता है.
aajtak.in