प्रियंका-निक का पहला रिसेप्शन आज, इनविटेशन कार्ड की PHOTO वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद उनका पहला रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया गया है. इसमें उनके सभी करीबी दोस्तों के आने की खबरें हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में निक जोनस संग शादी कर ली. मंगलवार रात यानी आज दोनों दिल्ली में शादी के बाद पहली रिसेप्शन पार्टी देंगे. सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे प्रियंका और निक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए ये पार्टी दे रहे हैं. अपने इस ग्रैंड रिसेप्शन के लिए दोनों ने दिल्ली के ताज पैलेस को चुना है.

Advertisement

तकरीबन 1000 मेहमानों की क्षमता वाले दरबार हॉल में यह कार्यक्रम रखा जाएगा. रिसेप्शन पार्टी आज रात 8 बजे से शुरू होगी. रिसेप्शन इनवाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका और निक के दिल्ली रिसेप्शन में उनके सभी करीबी दोस्तों के शरीक होने की खबरें हैं. जानकारी के मुताबिक ये रिसेप्शन प्रियंका ने अपने खास दोस्तों के लिए ही रखा है.

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी हैं कि प्रियंका के करीबी दोस्त आलिया भट्ट और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को भी इस पार्टी के लिए न्योता दिया गया है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली के भी इस रिसेप्शन पार्टी में आने की खबरें हैं. हालांकि इन खबरों को महज अफवाह माना जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में क्रिश्चियन और हिंदू रस्मों से शादी की. इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. एक्ट्रेस की शादी में विदेशी मेहमानों ने भी जमकर एन्जॉय किया. भारतीय रस्मों को निक ने दिल से निभाया.

Advertisement

शादी के बाद जब प्रियंका जोधपुर से रवाना हुईं तो वह काफी अलग अंदाज में नजर आईं. प्रियंका ने हरे रंग की साड़ी पहनी है. उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया है और गले में मंगलसूत्र भी पहना है. फोटोज में प्रियंका और निक के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. जहां एक तरफ प्रियंका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ निक का कूल लुक देखा जा सकता है. वे ब्राउन कलर के कैजुअल वीयर में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement